एनडीपीएस के तहत एडीएम ने ली NCORD की बैठक**
जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को एनडीपीएस के तहत NCORD की बैठक आहूत की गई।
अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा नशीली दवाओं और मन प्रभावी पदार्थों से जुड़े अपराधों को रोकने के लिए की गई मासिक कार्यवाहियों की जानकारी ली।
इस मौके पर स्कूलों में प्रार्थना के दौरान बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक करने, ड्रग टेस्टिंग करने, शिकायत पेटिका को सक्रिय करने तथा अगली बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों को भी उपस्थित रहने को कहा गया। इसके साथ ही अफीम, ख़स-खस, पोस्त की खेती को लेकर संयुक्त रूप से चैकिंग करने को कहा गया।
समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजा गया है।
नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर 18 नवम्बर को टीएचडीसी इंजीनियरिंग कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को नशे से दूर रहने तथा नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया ।
इस मौके पर लगभग 900 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए गाएं
रॉड्स संस्था प्रतिनिधि रंजीता थपलियाल ने बताया कि संस्था द्वारा दो शादियां नशामुक्त की गई तथा रा.इ.कॉ. दूंगीधार एवं रा.उ.मा.वि. बादशाहीथौल में जागरूकता हेतु 200 विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
वन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना विभाग, आबकारी विभाग द्वारा भी मासिक कार्यवाहियों की जानकारी दी गई।
औषधि निरीक्षक, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, टिहरी ऋषभ धमा ने बताया कि माह नवम्बर में अब तक जनपद क्षेत्रांतर्गत 18 मेडिकल स्टोर/दुकानों में औचक निरीक्षण कर 06 सैंपल लिए गए, 05 नोटिस जारी किए गए तथा 02 दुकानों के क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि पुलिस विभाग द्वारा माह जनवरी से अक्टूबर, 2025 तक एएनटीएफ टीम द्वारा 553 जागरूकता गोष्ठियां आयोजित की गई, जिसमें 20 हजार 501 छात्र छात्राएं, 28 हजार 381 स्थानीय लोग मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनटीसीपी के तहत 354 चालान कर 10 हजार 670 की धनराशि जमा की गई। 278 की काउंसलिंग, 23 की थेरेपी तरह 4 ग्रुप डिस्कशन किए गए।
बैठक में एएसपी जे.आर. जोशी. एसडीएम संदीप कुमार, जिला आबकारी अधिकारी के.पी. सिंह, एसीएमओ मुकेश कुमार, डीईओ बेसिक, सीएमओ कार्यालय से रीना सिंह, एसडीओ वन प्रभाग जे.सी. रमोला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
