Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडखेलचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरदेश विदेश की खबरदेहरादूननैनीतालपिथोरागढ़पौड़ी गढ़वालीबागेश्वरयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरहरिद्वार

भारतीयों का डंका, 21 बड़ी कम्पनियो की कमान भारतीयों के हाथों में।

प्रभावशाली भारतीय:-यूट्यूब से लेकर गूगल तक 21 बडी कंपनियों की कमान भारतीयों के हाथ मे।

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों यानी की सीईओ की एक सूची जारी की है , आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस सूची में 21 भारतीय मूल के है जो अपनी काबिलियत का जलवा दुनिया भर में दिखा रहे है।
यह किसी आश्चर्य से कम नही है कि भारतीय मूल के इन 21 अधिकारियों ने गूगल से लेकर यूट्यूब तक अपना कब्जा जमाए रखा है और बात यंही खत्म नही होती है रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी जा रही है कि भारतीय मूल के सीईओ की संख्या में तेजी से इफाज़ा भी हो रहा है।

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स द्वारा 21 कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया है उनमें अजय बंगा विश्व बैंक के अध्यक्ष है वही अन्य 20 लोग विभिन्न कंपनियों में सीईओ के पद पर काबिज है।
बात यंही खत्म नही होती है इन उपलब्धि की और तस्वीर से आप अंदाजा लगा सकते है कि यह उपलब्धि कितनी शानदार है जहाँ चार कंपनियों में महिलाएं ही सीईओ के पद पर काबिज है।
वही इस जारी सूची को देखकर टेस्ला के सीईओ भी हतप्रभ है और उन्होंने अपने अकॉउंट पर कहा है कि यह प्रभावशाली है।
यह भी जानकरी समझते चले कि टेस्ला कंपनी में भी मुख्य वित्तीय अधिकारी भारतीय मूल के बने है जिनका नाम है वैभव तनेजा।
जिन कम्पनियों में भारतीय मूल के बड़े पदों पर काबिज है वह सूची इस प्रकार है।
अजय बंगा (विश्व बैंक)
संजय मेहरोत्रा (माइक्रोन)
शांतनु नारायण (एडोब)
सत्य नाडेला (माइक्रोसॉफ्ट)
सुंदर पिचाई (गूगल)
जय चौधरी ( जस्केलर)
अरविंद कृष्णा (आईबीएम)
नील मोहन (यूट्यूब)
जॉर्ज कुरियन (नेटअप)
लीला नायर (फ्रांसीसी फैशन)
लक्ष्मण नरसिम्हन (स्टारबक्स) अंजलि सूद (वीमियो)
रंग राजन रघुराम (वीएमवेयर)
रवि कुमार एस (कॉग्निजेंट)
विमल कपूर (हनीवेल)
रेवती अद्वेथी(फ्लेक्स)
वसंत नरसिम्हन (नोवार्टिस)
संजय झा (मोटोरोला मोबिलिटी)
विवेक शंकरण (एलबर्टसन्स)
जयश्री उल्लाल (एरिस्ट्रा नेटवर्क) निकेश अरोड़ा (पालो अल्टो)
इस सूची से यह साफ है कि दुनियाभर में बज रहा है भारतीयों की प्रतिभा का डंका।

Related posts

बुधवार को कैरियर कॉउंसिलिंग/सेमिनार कक्ष टिहरी गढ़वाल निकट विकास भवन नई टिहरी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-विघायक महेश जीना ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक , दिये सख्त निर्देश

khabargangakinareki

गर्मी में बच्चों का रखें खास ख्याल,वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डाः उमाशंकर सिंह रावत ।

khabargangakinareki

Leave a Comment