घनसाली (टिहरी जनपद)।
कोरोना की महामारी के प्रकोप के हर तरफ रोजगार को लेकर हाहाकार मच गई था और इस दौरान कई युवा बेरोजगार भी हो गए थे।
क्षेत्र के ऐसे नौजवान जो बेरोजगार हो गया थे उनको स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला पंचायत सदस्य सीता रावत द्वारा भिलंगना हाइड्रो पावर थर्ड को क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए एक पत्र दिया गया था।
उस पत्र के माध्यम से सीएसआर मद से बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार देने को कहा गया था।
जिस पर भिलंगना हाइड्रो पावर द्वारा क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार देने हेतु मोन पालन एवं मशरूम उत्पादन के लिए युवाओं को जोड़ा जा रहा है।
इसी क्रम में हाइड्रो पावर द्वारा मोन पालन एवं मशरुम उत्पादन के लिए घुत्तु भिलंग में 5 दिन के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भजन रावत प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रही और उन्होंने कहा की क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को इसी तरह निजी कंपनियों के C S R ,मद से क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की पहल करनी चाहिए और उन्होंने कहा लोगो को इससे जुड़कर लाभान्वित होना चाहये।
यहाँ युवाओ कैबउनको प्रशिक्षण के बाद मौन पालन एवं मशरूम उत्पादन के लिए सामग्री भी प्रदान की जाएगी ।
भजन रावत ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने इस पहल की सराहना एवं समर्थन करते हुए बड़ी संख्या में प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।
वही इस तरह के सरहनीय कदमो को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा जिला पंचायत सदस्य सीता रावत का धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।