नव नियुक्त वन संरक्षक कुमाऊँ धीरज पांडे का दक्षिणी कुमाऊँ वर्त संघ अध्यक्ष चन्द्र शेखर व सदस्यों ने किया स्वागत। गिनाई अपनी समस्या।
रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में सहायक वन कर्मचारी संघ दक्षिणी कुमाऊं वर्त के पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं धीरज पांडे से शिष्टाचार भेंट दक्षिणी कुमाऊँ वर्त संघ के अध्यक्ष चन्द्र शेखर जोशी के नेतृत्व में श्री पांडे से की साथ ही सदस्यों सँग स्वागत व अभिनन्दन किया ।
इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया।
वन कर्मियों ने नव नियुक्त कुमाऊँ वन संरक्षक श्री पांडे के सामने समस्या रखी ।
जिसमें फायर सीजन में अत्याधुनिक सुविधाएं तथा सुरक्षा के उपकरण दिए जाने, विभागीय कार्य टैण्डर प्रकिया द्वारा किए जाने तथा चरित्र पंजिका को समय से भरने की मांग की गई।
जिस पर नव नियुक्त वन संरक्षक कुमाऊँ धीरज पांडे ने कर्मचारियों की समस्याओं को गभीर रूप से सुना ।
वार्ता में दक्षिणी कुमाऊं वर्त अध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी, महामंत्री रणजीत सिंह थापा, भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल अध्यक्ष जीवन कांडपाल, महामंत्री गोविंद राम, कोषाध्यक्ष गिरधर सिंह नेगी आदि शामिल रहे।