उप जिला अधिकारी घनसाली अनुपूरवा सिंह की अध्यक्षता में 3:00 बजे तहसील घनसाली सभागार में एक बैठक का किया गया आयोजन ।
बताया गया कि 8स बैठक में प्रधान संगठन विकासखंड भिलंगना के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल खंड विकास अधिकारी भिलंगना अर्जुन सिंह रावत बाल गंगा वन क्षेत्रअधिकारी प्रदीप सिंह चौहान जिसमें काफी संख्या में ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पटवारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे!
बैठक का उद्देश्य लगातार क्षेत्र में गुलदार का दिखाई देना और मानव जाति पर आक्रमण करना जो की हाल की घटना से सभी दहशत में है और बहुत ही दुखद है।
वहीं अब इससे बचाव के लिए उप जिला अधिकारी घनसाली के द्वारा सभी से अपील की गई कि गांव के आसपास की झाड़ी कटाई जाए।
गांव में बैठक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाय,ग्रामीण सुबह और शाम के समय घर से बाहर अकेले ना जाये।
कहीं भी गुलदार दिखता है तो शीघ्र सूचना दी जाए ताकि समय पर वन विभाग की टीम रवाना हो सके!
गुलदार दिखाई देने पर पत्थर मारना या फोटो वीडियो इत्यादि ना बनाएं!
बच्चों को भी जागरूक करने का प्रयास करें !
स्कूल जाते समय बच्चे अकेले ना जाए झुंड में जाएं जंगल में भी कोई बच्चा या महिला अकेले ना जाए!
इसमें ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पटवारी आंगनवाड़ी आशा आशा स्वयं सहायता समूह गांव के जागरुक व्यक्ति एवं ग्रामवासी सभी लोग मिलकर के लोगों को जागरूक करें ताकि कहीं दोबारा ऐसी अप्रिय घटना ना हो!