Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

समान नागरिक संहिता में शत प्रतिशत पंजीकरण कराने वाले ग्राम प्रधान सम्मानित’‘ ‘’समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण ने पकड़ा जोर’।

’’समान नागरिक संहिता में शत प्रतिशत पंजीकरण कराने वाले ग्राम प्रधान सम्मानित’‘

‘’समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण ने पकड़ा जोर’‘

‘’जनपद टिहरी में 270 ग्राम पंचायतें एवं 179 वार्ड में शत प्रतिशत पंजीकरण’‘

सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा समान नागरिक संहिता में सबसे पहले शत प्रतिशत पंजीकरण कराने वाले ग्राम पंचायत पाथौ के प्रधान पियार सिंह पुंडीर एवं शिवपुरी के प्रधान प्रभु लाल को प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह् एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पंकज उनियाल एवं विनित रावत को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि समान नागरिक संहिता के अन्तर्गत शत प्रतिशत की यह उपलब्धि जनजागरूकता, जनभागीदारी और प्रशासनिक प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

वहीं उन्होंने अन्य ग्राम पंचायतों, नगर पालिका/नगर पंचायतों को भी शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण हेतु डोर टू डोर सम्पर्क करने, नगरपालिका के वाहनों के माध्यम से यू.सी.सी. का प्रचार-प्रसार करने तथा समय-समय पर शिविर आयोजित कर लोगों को प्रेरित कर विवाह पंजीकरण करवाने को कहा।

शासन के निर्देशन एवं जिलाधिकारी टिहरी के मार्गदर्शन में जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत समान नागरिक संहिता के अंतर्गत 270 ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण हो चुका है।

इनमें विकास खण्ड भिलंगना की 45, चंबा 34, देवप्रयाग 24, जाखणीधार 36, जौनपुर 35, कीर्तिनगर 35, नरेंद्रनगर 14, प्रतापनगर 14 तथा विकास खण्ड थौलधार की 33 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

इसके साथ ही 179 वार्डों में भी शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण हो चुका है।

इनमें 02 नगर निकाय यथा नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर एवं नगर पंचायत लम्बगांव में शत प्रतिशत तथा नगर पंचायत गजा में 4 वार्ड के सापेक्ष 03, नगर पंचायत तपोवन में 4 वार्ड के सापेक्ष 02, नगर पालिका परिषद देवप्रयाग में 04 वार्ड के सापेक्ष 01, नगर पंचायत कीर्तिनगर में 4 वार्ड के सापेक्ष 02 वार्ड में शत प्रतिशत विवाह पंजीकरण हो चुका है।

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद, विवाह का पंजीकरण अनिवार्य हो गया है।

यू.सी.सी. कानून लागू होने से पहले उत्तराखंड विवाह पंजीकरण अधिनियम-2010 के तहत बहुत कम लोग शादियों का पंजीकरण कराते थे, लेकिन अब उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद, विवाह पंजीकरण में जबरदस्त उछाल आया है। ठोस कानून और आसान प्रक्रिया के चलते लोग अब विवाह पंजीकरण के लिए खूब उत्साह दिखा रहे हैं।

इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, डीपीआरओ एम..एम. खान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related posts

बड़ी खबर:-कोषागार में करोड़ों रूपयो का गबन करने वाले अभियुक्तगणों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

khabargangakinareki

बड़ी ब्रेकिंग:-760 ग्राम अवैध चरस की हुई बरामदगी, दो चरस तस्करों की गिरफ्तारी।

khabargangakinareki

Rishikesh News: Rishikesh नगर निगम को मिले 20 कूड़ा वाहन, महापौर Mayor Anita ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

khabargangakinareki

Leave a Comment