Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के तहत न्याय पंचायत गराकोट के ग्राम लामरीधार में कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग, टिहरी गढ़वाल द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन।

विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के तहत न्याय पंचायत गराकोट के ग्राम लामरीधार में कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग, टिहरी गढ़वाल द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

किसान गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक प्रेमचन्द्र कुमाई द्वारा अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि के रूप में डा० एनएस यादव अधिष्ठाता औद्यानिकी विश्वविधालय भरसार द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर प्रेमचन्द कुमाई ने कहा कि किसानों को सरकारों द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

डा० एन०एस०यादव अधिष्ठाता औद्यानिकी विश्वविधालय भरसार उपस्थित कृषकों को कृषि विभाग की एंव उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी गयी।
कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, नई टिहरी पवन कुमार काला द्वारा उपस्थित कृषकों को विभागीय योजनाओ, एवं उनके अनुदान के बारे में जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गयी।

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक कृषि अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा कृषि विभाग में चलने वाली समस्त योजनाओं के बारे में एवं खरीफ की फसलों के बुवाई के सम्बन्ध में उपस्थित कृषकों को उपयोगी जानकरी दी वहीं सुनीता शाह सहा०कृषि अधिकारी द्वारा कृषि विभाग में संचालित एन०एफ०एस०एम० योजना एंव पी०एम०किसान सम्मान निधि योजना के लाभ लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक शीला शुक्ला ने उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ड्रैगनफूट की खेती एवं पॉली हाऊस लगाकर बेमौसमी सब्जी का उत्पादन कर आय बढ़ानें की सलाह दी।

कृषि विज्ञान केन्द्र रानीचौरी के डा० आलोक येवाले तथा डा० सचिन कुमार द्वारा उपस्थित कृषकों को जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा के घरेलू उपाय के बारे में एंव ऐसी फसलों के उत्पादन की सलाह दी गयी जिन्हें जंगली जानवर नुकसान नहीं करते के बारे में जानकारी दी।

पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी श्री साकेत आनन्द द्वारा पशुपालन विभाग में संचालित योजनाओं के बारे कृषकों को उपयोगी जानकारी दी गई। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा कृषकों को कृषि निवेशों एवं छोटे कृषि यंत्र निर्धारित अनुदान पर वितरित कर लाभान्वित किया गया।

इस मौके पर कृषि विभाग से राजेश कुमार, अंकुर कुमार, विकास चौहान, अनुभव राज, मयंक रूडोला, नितिश शर्मा, अनुज बिष्ट सहित क्षेत्रीय किसान एवं सम्बन्धित विभागीय कार्मिक उपस्थित थे ।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरुआत।

khabargangakinareki

एम्स, ऋषिकेश में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में समाज में डेंगू बुखार के प्रति जनजागरूकता फैलाने व इससे बचाव के उपायों को बढ़ावा देने पर जोर।

khabargangakinareki

मुख्य न्यायाधीश DY Chandrachud ने FRI में आयोजित कार्यक्रम में CJI जस्टिस Keshav Chandra Dhulia की याद में शामिल हुए।

khabargangakinareki

Leave a Comment