Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

यहाँ मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की प्रगति समीक्षा बैठक की गई आहूत।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की प्रगति समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद टिहरी में कुल 708 आवेदकों के आवेदन इस योजना हेतु प्राप्त हुए हैं। अब तक कुल 88 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं, जिसमें 74 संयंत्रों को ग्रिड से संयोजित कर दिया गया है।

सीडीओ ने विद्युत विभाग, बैंक, उरेड़ा एवं सम्बन्धित फर्मों को संयंत्रों को स्थापित करने में मुख्य रूप से आ रही परेशानियों के निराकरण के निर्देश दिए।

वहीँ उन्होंने कहा कि सभी को आपसी समन्वय बनाते हुए, जिस स्तर पर परेशानियां आ रही है उसकी जांच कर पूर्ण कराएं तथा आवेदकों से सम्पर्क करते हुए उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराते हुए अग्रिम कार्यवाही किस प्रकार की जानी है, जानकारी प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि यह एक दीर्घकालिक परियोजना है इसमें भविष्य में भी कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होंगी इस हेतु पूर्व से ही रणनीति कर कार्यों का सम्पादन करें।

बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत अमित आनंद, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा, एलडीएम मनीष शर्मा, महा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक टिहरी, सहायक प्रबन्धक उद्योग टिहरी एवं कार्यरत फर्मों के वेण्डर उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तरकाशी में हुई बस दुर्घटना के 17 घायलों को इलाज हेतु एम्स ऋषिकेश में किया गया भर्ती । सभी का ट्रॉमा सेन्टर में उपचार जारी।

khabargangakinareki

भतरौजखान पुलिस ने छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के बारे किया जागरूक

khabargangakinareki

Bigg Boss 17 से बाहर निकलने के बाद Aishwarya Sharma ने फूटा गुस्सा, ‘पार्टनर के साथ जाना..’ बताया बड़ा भूल

khabargangakinareki

Leave a Comment