कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में दिनांक 12.12.2025 को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति-2017 की बैठक हुई सम्पन्न हुई।
बैठक सभी अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत से Eco Wealth Project की स्थिति के जानकारी ली गई, जिसपर सभी अधिशासी अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि Eco Wealth Project का क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग समय-समय पर कि जा रही है, जिसपर सीडीओ द्वारा प्रत्येक माह एकत्रित कूडें के रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, कहा कि यदि किसी नगर पालिका/नगर पंचायत को कूडा संग्रहण हेतु किसी सामग्री की आवश्यकता है तो उससे जल्द ही अवगत कराए।
बैठक में निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायत में स्थित कूडा संग्रहण केन्द्र(जालीदार) की स्थिति का सहायक विकास अधिकारी(पं0) अपने स्तर से जांच करेंगें यदि किसी कूडा संग्रहण केन्द्र में रिपेयरिंग(रंग-रोगन) की आवश्यकता है, तो उसे 15वें वित्त के टाइड मद में योजना बनाकर कूडा संग्रहण केन्द्र की रिपेयरिंग करेंगे।
सभी खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत के रोडहेड पर स्थित कूडा संग्रहण केन्द्र से पूर्व में जारी रोस्टर के अनुसार कूडा उठाया जा रहा है व ब्लॉक स्तर पर स्थित कॉम्पैक्टर तक पहुचाया जा रहा है, खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया है, जो ग्राम पंचायते सड़क मार्ग से थोडा दूरी पर स्थित है वहां पर कूडा उठान में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया एवं कुछ ग्राम पंचायते जो शहरी निकाय के समीप स्थित है वहां पर भी कूडा उठान में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत से जुडे स्थानीय निकाय से समन्वय स्थापित करते हुये कूडा उठान कार्य को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि जिला पंचायत स्तर पर भी समय-समय पर कूडें का उठान किया जा रहा है व एकत्रित कूडें को कॉम्पैक्टर मशीन तक पहुचाया जा रहा है।
सीडीओ ने सभी ग्राम पंचायते स्वच्छता मित्र के माध्यम से सप्ताह में एक बार ठोस एंव तरल कूडें को अलग-अलग एकत्र कर कूडा संग्रहण केन्द्र तक पहुंचाने की अपील की।
