Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking NewsUncategorizedअपराधअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूननैनीतालपिथोरागढ़पौड़ी गढ़वालीबागेश्वरयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्यहरिद्वार

उत्तराखंड चुनाव 2022: चार मुद्दों पर 18 दिसंबर से शुरू होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन, इन विषयों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Mon, 13 Dec 2021 11:54 AM IST

सार
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि पार्टी चार मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

कांग्रेस ने महंगाई, खनन, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की योजना बनाई है। इसके लिए पार्टी 18 दिसंबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है। सभी जिला मुख्यालयों और महानगरों में प्रदेश सरकार के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे। 

रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि पार्टी इन चार मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने इसके लिए तमाम दूसरी लोकतांत्रिक ताकतों को साथ जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य में महंगाई, खनन, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है। इन चारों मुद्दों को लेकर अब हम इन्हें घर-घर ले जाएंगे और भाजपा सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे। प्रेसवार्ता में कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महामंत्री केपी अग्रवाल, राजेश चमोली आदि मौजूद थे। 

उत्तराखंड सत्ता संग्राम 2022: शैक्षिक योग्यता की नहीं कोई शर्त, प्रधानी के लिए 10वीं पास जरूरी, विधायक अंगूठाछाप भी चलेगा

कर्मचारियों की समस्या का करेंगे प्राथमिकता के आधार पर समाधान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के मुद्दों पर उनके साथ है। सत्ता में आने पर उनके मुद्दों के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी कर्मचारी संगठनों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी, जिस पर सरकार अपना निर्णय लेगी। 

सदन में हमारे नौ विधायक 90 साबित हुए : रावत पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि तीन दिनी विधानसभा सत्र में विपक्ष ने संसदीय परंपराओं का पालन करते हुए सरकार के गलत निर्णयों को बेनकाब करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे नौ विधायक 90 साबित हुए। पूर्व सीएम ने कहा कि वह सत्ता पक्ष के उन विधायकों को भी बधाई देना चाहते हैं, जिन्होंने सरकार की अकर्मण्यता को सदन में उजागर किया। जनरल बिपिन रावत के नाम पर करेंगे भराड़ीसैंण में विस भवन का नामकरणपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर भराड़ीसैंण में स्थित विधानसभा भवन का नामकरण जनरल बिपिन रावत के नाम पर किया जाएगा। यहां स्थित आवासीय परिसर का नाम जनरल बीसी जोशी और भराड़ीसैंण टाउनशिप का नामकरण वीरचंद सिंह गढ़वाली के नाम पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे भविष्य का संकल्प है, जो हमारे वीर शहीदों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को उन्होंने भराड़ीसैंड में स्थित विधानसभा भवन के सम्मुख श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में तमाम लोग जुटे थे। उनके साथ विचार-विमर्श के दौरान यह बात निकलकर सामने आई।

विस्तार

कांग्रेस ने महंगाई, खनन, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की योजना बनाई है। इसके लिए पार्टी 18 दिसंबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है। सभी जिला मुख्यालयों और महानगरों में प्रदेश सरकार के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे। 

रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि पार्टी इन चार मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने इसके लिए तमाम दूसरी लोकतांत्रिक ताकतों को साथ जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य में महंगाई, खनन, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है। इन चारों मुद्दों को लेकर अब हम इन्हें घर-घर ले जाएंगे और भाजपा सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे। प्रेसवार्ता में कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महामंत्री केपी अग्रवाल, राजेश चमोली आदि मौजूद थे। 

उत्तराखंड सत्ता संग्राम 2022: शैक्षिक योग्यता की नहीं कोई शर्त, प्रधानी के लिए 10वीं पास जरूरी, विधायक अंगूठाछाप भी चलेगा

कर्मचारियों की समस्या का करेंगे प्राथमिकता के आधार पर समाधान 
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के मुद्दों पर उनके साथ है। सत्ता में आने पर उनके मुद्दों के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी कर्मचारी संगठनों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी, जिस पर सरकार अपना निर्णय लेगी। 

सदन में हमारे नौ विधायक 90 साबित हुए : रावत 

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि तीन दिनी विधानसभा सत्र में विपक्ष ने संसदीय परंपराओं का पालन करते हुए सरकार के गलत निर्णयों को बेनकाब करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे नौ विधायक 90 साबित हुए। पूर्व सीएम ने कहा कि वह सत्ता पक्ष के उन विधायकों को भी बधाई देना चाहते हैं, जिन्होंने सरकार की अकर्मण्यता को सदन में उजागर किया।

 

जनरल बिपिन रावत के नाम पर करेंगे भराड़ीसैंण में विस भवन का नामकरण

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर भराड़ीसैंण में स्थित विधानसभा भवन का नामकरण जनरल बिपिन रावत के नाम पर किया जाएगा। यहां स्थित आवासीय परिसर का नाम जनरल बीसी जोशी और भराड़ीसैंण टाउनशिप का नामकरण वीरचंद सिंह गढ़वाली के नाम पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे भविष्य का संकल्प है, जो हमारे वीर शहीदों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को उन्होंने भराड़ीसैंड में स्थित विधानसभा भवन के सम्मुख श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में तमाम लोग जुटे थे। उनके साथ विचार-विमर्श के दौरान यह बात निकलकर सामने आई।

Related posts

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने पार्टी मुख्यालय में दिवंगत BJP नेता Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-जालीखान में देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर का डाः यशपाल रावत ने किया विधिवत उदघाटन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया जायेगा। मारुति साह

khabargangakinareki

Leave a Comment