Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

सरोवर नगरी में 8 मार्च से होली कार्यक्रम आयोजित किये जायँगे। जगदीश बवाड़ी।

स्थान नैनीताल ।

सरोवर नगरी में 8 मार्च से होली कार्यक्रम आयोजित किये जायँगे। जगदीश बवाड़ी।

रिपोर्ट ललित जोशी।

एंकर।सरोवर नगरी नैनीताल में सामाजिक संस्था श्रीराम सेवक सभा ने फागोत्सव को भव्य रूप से मनाने हेतु रामसेवक सभा भवन में महिला होली दलों के साथ बैठक कर पत्रकार वार्ता की।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया।
8 मार्च को स्थानीय महिला टीमें तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर से रामसेवक सभा प्रांगण तक होली जुलूस निकालेंग ।
जबकि उसी दिन बाहर से आई महिला टीमें रामसेवक सभा भवन में होली प्रस्तुत करेंगी ।
स्थानीय महिला टीमों की प्रस्तुति 9 मार्च को होगी ।
महिला टीमों को दो-दो होली गानी होगी और एक स्वांग प्रस्तुत करना होगा ।
12 मार्च को महिला व पुरुष बैठ होली, 13 मार्च को चीर बंधन व रंग धारण,14 मार्च को आंवला एकादशी होगी ।
15 मार्च को रामसेवक सभा के कलाकारों द्वारा होली प्रस्तुत की जाएगी ।
16 मार्च को महिला व पुरुष एकल होली,17 को पुरुष बैठ होली ,18 मार्च को बच्चों का स्वांग और 19 मार्च को छलड़ी व होली पर्व होगा ।

बैठक की अध्यक्षता रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह व संचालन महासचिव जगदीश बवाड़ी ने किया । बैठक में पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, राजेन्द्र लाल साह,किसन नेगी,प्रो0 ललित तिवारी,मिथिलेश पांडे,विमल चौधरी,हरीश राणा,सतीश पांडे,प्रेमा अधिकारी,मीनाक्षी कीर्ति,दिव्या साह,रानी साह,दीपिका बिनवाल,रेखा जोशी,रमा भट्ट,हेमा जोशी,रुचि बिनवाल,संगीता बिष्ट,तारा बोरा,दिनेश गुरुरानी,कलावती असवाल,मीनू बुधलाकोटी ,दीपा,मंजू रौतेला,विजयलक्ष्मी थापा,सुमन साह,हेमा कांडपाल,वंदना पांडे,दया सुयाल सहित बड़ी संख्या में रामसेवक सभा के पदाधिकारी व महिला दलों के सदस्य मौजूद थे ।

Related posts

जल ही जीवन है। जल है तो हम सब हैं। प्रो ललित तिवारी।

khabargangakinareki

Harbans Kapoor Death: हरबंस कपूर के नाम है लगातार एक ही क्षेत्र से आठ बार विधायक रहने का रिकॉर्ड, पढ़ें उनके जीवन की खास बातें

cradmin

ब्रेकिंगः-ग्राम थला मनराल में लगाया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर।

khabargangakinareki

Leave a Comment