Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआध्यात्मिक

महिला समूहों ने बैठकी होली में जमकर मचाई धूम

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

रामनगर में महिला समूहों ने बैठकी होली में जमकर मचाई धूम

रामनगर – कुमाऊं की होली से घर – घर घूम मची है। कार्बेट नगरी रामनगर में विभिन्न समूह की महिलाओं ने भरतपुरी विष्णु भवन में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें खुशहाल, लक्ष्मी, नारी, हर्षिता महिला समूह द्वारा होली गायन व नृत्य , झोडे, चाचेरी गीत गाए और महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

वही महिला होल्यार का कहना है कि बसंत पंचमी के बाद होली की शुरुआत की जाती है।

उन्होंने कहा कि होली हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने के साथ होली के इस त्योहार को बड़े घूमघाम से मनाया जा रहा है।

होली के त्यौहार को बडे उत्साह से बनाया जाता है।

इस मौके पर मंजु बिष्ट , पार्वती बिष्ट,माधवी बिष्ट ज्योती बिष्ट, कमला मनराल,सावित्री जोशी नीमा राणा,उषा मिश्रा,लीला बिष्ट,लक्ष्मी पांडे चंद्रा बेलवाल बीना मेहरा , जानकी बिष्ट , नंदी अधिकारी , गीता धौलाखंडी, पिंकी मनराल, किरन, बरखा बिष्ट, हेमा बिष्ट,बसंती बिष्ट, आदि महिलाओं ने भाग लिया

Related posts

ब्रेकिंग:-सचिव, लोक निर्माण विभाग, औद्योगिक विकास (खनन), आयुष एवं आयुष विभाग, उत्तराखण्ड शासन पहुँचे टिहरी जनपद, विभागीय योजनाओं की ली समीक्षा बैठक।

khabargangakinareki

#घनसाली क्षेत्र में आपदा में बहे पुल के स्थान पर 48 घण्टे में बना वैली ब्रिज, आवाजाही शुरू।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-रोडबेज आर एम पूजा को आयुक्त रावत ने सुनाई खरी खरी ,कहा आम आदमी की जान बचाना बड़ी बात।

khabargangakinareki

Leave a Comment