Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

लगभग 6 दर्जन से अधिक राज्य आंदोलन कारियों की नोकरी में मंडरा रहा खतरा।

लगभग 6 दर्जन से अधिक राज्य आंदोलन कारियों की नोकरी में खतरा मंडरा रहा है।

रिपोर्ट ललित जोशी

सरोवर नगरी नैनीताल उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के मामले पर सुनवाई की।

जिसमें लगभग 6 दर्जन से अधिक नोकरी कर रहे आंदोलन कारियों पर नोकरी का खतरा मंडराने वाला है।
यहाँ बता दें मामले को सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमुर्ति आरसी खुल्बे की खण्डपीठ ने सरकार के प्रार्थरना पत्र को यह कहकर निरस्त कर दिया है कि आदेस को हुए 1403 दिन हो गए।

सरकार अब आदेस में संसोधन प्राथर्ना पत्र पेस कर रही है । अब इसका कोई आधार नही रह गया है न ही देर से पेश करने का कोई ठोस कारण पेश किया।

यह प्राथर्ना पत्र लिमिटेशन एक्ट की परिधि से बाहर जाकर पेश किया गया जबकि आदेश होने के 30 दिन के भीतर पेश किया जाना था।

आपको बता दे कि राज्य आंदोलनकारियों को दस फीसदी क्षेतीज आरक्षण दिए जाने का शाश्नादेश एनडी तिवारी की सरकार 2004 में लाया गया था।

2015 में कांग्रेस सरकार ने विधान सभा में विधेयक पास कर राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी आरक्षण देने का विधेयक पास किया ।
और इस विधेयक को राज्यपाल के हस्ताक्षरों के लिये भेजा परन्तु राजभवन से यह विधेयक वापस नहीं आया ।
अभी तक आयोग की परिधि से बाहर 730 लोगो को नौकरी दी गयी है।
इन लोगों की नोकरी में खतरा मंडराने लग गया है।

Related posts

आज का दिन स्वतंत्रता के आंदोलन में शहीद हुये महानायकों को याद करने का दिन है। राकेश राणा*

khabargangakinareki

वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खुद संभाली कमान।

khabargangakinareki

मानव अधिकार आयोग मिशन की कानून विधि सचिव बनी नैनीताल की काजल चौधरी । बधाई देने वालों का तांता।

khabargangakinareki

Leave a Comment