Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीतालविशेष कवर

ब्रेकिंग:-जिला बार कार्यकारिणी को एक साल काम करने का और मिला मौका।

जिला बार कार्यकारिणी को एक साल काम करने का ओर मिल गया मौका।

रिपोर्ट । ललित जोशी

नैनीताल । जनपद नैनीताल की जिला बार कार्यकारणी को एक साल का सेवा विस्तार मिल गया है।
बार सभागार में एक आम बैठक आयोजित कर अधिवक्ताओं ने सेवा विस्तार सहित अन्य प्रस्तावो पर अपनी मोहर लगाई यहां प्रताप भय्या सभागार में आयोजित आम सभा मे कार्यकारणी सचिव दीपक रूवाली ने वित्तीय वर्ष 2021- 2022 का आय व्यय ब्यौरा देने के साथ ही चैम्बर निर्माण व वर्ष भर आयोजित अन्य कार्यक्रमो की जानकारी आम सभा केे सदस्यों के सामने रखी।
वर्तमान कार्यकारणी द्वारा नयी कार्यकारणी चुने जाने की बात पर बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने वर्तमान कार्यकारणी द्वारा अधिवक्ता हित मे किये जा रहे कार्यो को देखते हुवे वर्तमान कार्यकारणी को ही एक और साल का सेवा विस्तार देने का सुझाव बैठक में दिया।
जिसका सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने तालियों के साथ स्वागत किया।
कार्यकारणी द्वारा पूर्व में बनाये संविधान व पूर्व में लिये गये निर्णय तथा निर्माण के लिये बनायी गयी स्थायी समिति का अनुमोदन भी किया।
बैठक में अध्य्क्ष नीरज साह वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल कनिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण चंद्रा उमेश कांडपाल किरन आर्य मनीष कांडपाल मेघा उप्रेती बहादुर पाल सुशील शर्मा मनीष जोशी कैलाश जोशी कैलाश बलुटिया राजेश चंदोला अखिल कुमार साह यशवंत सिंह अरुण बिष्ट भुवन जोशी निखिल साह एम बी सिंह संजय बिष्ट मान सिंह प्रदीप परगाई पुलक अग्रवाल भानु मौनी पंकज कुमार सोहन तिवारी बलवंत सिंह सुभाष जोशी शंकर चौहान कमल चिलवाल प्रमोद तिवारी हरेंद्र स्वाति परिहार पूजा साह हेमा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

यहां कांग्रेस ने की चुनाव संचालन समिति की घोषणा।

khabargangakinareki

26 दिसम्बर, 2023 को मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त तैयारी/व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

khabargangakinareki

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश जनस्वास्थ्य के मद्देनजर समय समय पर करता रहा है विभिन्न जनजागरुकता मुहिम संचालित ।

khabargangakinareki

Leave a Comment