Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथोरागढ़पौड़ी गढ़वालीबागेश्वरयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरीहरिद्वार

खबर काम की:- कमजोर सिग्नल वाले इलाकों के लिए बढ़ाई गई यूपीआई लिमिट, जाने इसकी विशेषता।

खबर काम की:- कमजोर सिग्नल वाले इलाकों के लिए बढ़ाई गई यूपीआई लिमिट, जाने इसकी विशेषता।

भले ही आज 5 जी की शुरआत हो चुकी है लेकिन आज भी कई इलाकों में इंटरनेट तंग है यानी कि कमजोर सिग्नल के साथ काम कर रहा है।
अब इन्ही जगहों जहाँ इंटरनेट से वंचित क्षेत्र हो या कमजोर सिग्नल वाले इलाके यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा को बढ़ाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब इस भुगतान माध्यम यानी कि ऑफ़लाइन भुगतान की अधिकतम राशि सीमा को बृहस्पतिवार को बढ़ा दिया गया है।
पहले यह सीमा जो 200 रुपये थी उसे अब बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।
हालांकि यह भी रिपोर्ट में बताया गया है कि अब भी केवल यूपीआई लाइट के जरिये केवल 2000 रुपये की रकम का ही भुगतान या लेन- देन किया जा सकता है।
यह भी रिपोर्ट सामने निकल कर आ रही है कि इस ऑफ़लाइन माध्यम के तहत आरबीआई द्वारा अब छोटी राशि वाली डिजिटल भुगतान की सीमा को बढ़ाने का परिपत्र जारी किया गया है।
जिंसके तहत ऑफ़लाइन लेन-देन की ऊपरी सीमा को अब बढ़ाकर 500 रुपये का दिया जा रहा है।
यह भी जानकरी साझा करते चले कि इंटरनेट सुविधा विहीन फोनधारको के लिए भी इस सुविधा की शुरुआत सितंबर 2022 में शुरू की गई थी।
अब इन सबके लिए एक नया लेनदेन का तरीका यूपीआई लाइट लांच किया गया है।

Related posts

ब्रेकिंगः-विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार कैंसर दुनियाभर में मौत का एक प्रमुख कारण, क्लीनिकल ट्रायल का कैंसर के उपचार एवं निदान में योगदान

khabargangakinareki

क्रियायोग विज्ञान आनन्द की कुंजी: ब्रह्मचारी सौम्यानंद योगदा सत्संग सोसाइटी का एम्स ऋषिकेश में प्रेरक आध्यात्मिक सत्र।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वें शहादत दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेसजनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि ।

khabargangakinareki

1 comment

khabargangakinareki August 26, 2023 at 4:10 am

इस सराहनीय कदम के लिए रिजर्व बैंक को बहुत बहुत धन्यवाद – अब हमारे ग्रामीण क्षेत्र में भी डिजिटल विकास होगा।

Reply

Leave a Comment