खबर काम की:- कमजोर सिग्नल वाले इलाकों के लिए बढ़ाई गई यूपीआई लिमिट, जाने इसकी विशेषता।
भले ही आज 5 जी की शुरआत हो चुकी है लेकिन आज भी कई इलाकों में इंटरनेट तंग है यानी कि कमजोर सिग्नल के साथ काम कर रहा है।
अब इन्ही जगहों जहाँ इंटरनेट से वंचित क्षेत्र हो या कमजोर सिग्नल वाले इलाके यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा को बढ़ाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब इस भुगतान माध्यम यानी कि ऑफ़लाइन भुगतान की अधिकतम राशि सीमा को बृहस्पतिवार को बढ़ा दिया गया है।
पहले यह सीमा जो 200 रुपये थी उसे अब बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।
हालांकि यह भी रिपोर्ट में बताया गया है कि अब भी केवल यूपीआई लाइट के जरिये केवल 2000 रुपये की रकम का ही भुगतान या लेन- देन किया जा सकता है।
यह भी रिपोर्ट सामने निकल कर आ रही है कि इस ऑफ़लाइन माध्यम के तहत आरबीआई द्वारा अब छोटी राशि वाली डिजिटल भुगतान की सीमा को बढ़ाने का परिपत्र जारी किया गया है।
जिंसके तहत ऑफ़लाइन लेन-देन की ऊपरी सीमा को अब बढ़ाकर 500 रुपये का दिया जा रहा है।
यह भी जानकरी साझा करते चले कि इंटरनेट सुविधा विहीन फोनधारको के लिए भी इस सुविधा की शुरुआत सितंबर 2022 में शुरू की गई थी।
अब इन सबके लिए एक नया लेनदेन का तरीका यूपीआई लाइट लांच किया गया है।
1 comment
इस सराहनीय कदम के लिए रिजर्व बैंक को बहुत बहुत धन्यवाद – अब हमारे ग्रामीण क्षेत्र में भी डिजिटल विकास होगा।