Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलचम्पावतदेहरादूननैनीतालपिथोरागढ़बागेश्वरयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरी

सावधान : बिना बीमा कवर के वाहन संचालन करना अब होगा मुश्किल सरकार कर रही है ये तैयारी।

सावधान : बिना बीमा कवर के वाहन संचालन करना अब होगा मुश्किल सरकार कर रही है ये तैयारी।

बताते चले कि कार, स्कूटी ,बाइक एवं अन्य वाहन चलाने वालों पर होगी ऐसे कार्यवाही इसके लिए बाकयदा तैयारी कर ले गयी है ऐसी जानकारी मिल रही है।

नई दिल्ली से यह रिपोर्ट मीडिया सूत्रों के  अनुसार बिना बीमा कराये कार, स्कूटर , बाइक तथा बाइक एवं अन्य वाहन चलाने वालों पर अब ज्यादा सख्ती होने वाली है।

यातायात विभाग की पैनी नजर अब उन लोगों पर रहेगी जो बिना बीमा के वाहन चलाते हैं।

बिना बीमा कराये वाहन चलाने वाली की अब खैर नही है।
ऐसे लोगो को अब जुर्माने का नोटिस जारी होगा और इसके लिए यातायात विभाग और इरडा की संयुक्त तैयारी है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार यातायात विभाग ऐसे सभी वाहनों पर पैनी नजर रखने और और जुर्माने का नोटिस भेजने की अंतिम तैयारी के चरण में जुटा हुआ है।
इसके तहत यह व्यवस्था बन रही है कि राज्य का हर लीड इंश्योरर यानी कि प्रमुख बीमा कर्ता बिना बीमा सड़को पर घूमने वाले वाहनों का डाटा उस राज्य के यातायात विभाग को साझा करेगा।
सरकार पहले ही बात साफ कर चुकी है कि थर्ड पार्टी बीमा होने के बावजूद अभी भी देश की सड़कों पर ऐसे वाहनों की संख्या अनुमान के मुताबिक 50% से कम नही है यानी कि ऐसे वाहनों ने कोई बीमा नही कराया है।
वही इस सबमे बीमा कंपनियां सरकार के पास डाटा उपलब्ध कराएगी।
रिपोर्ट के अनुसार सरकार द्वारा बड़े कदम के तहत प्रत्येक राज्य के लिए एक बड़ी बीमा कम्पनी तय की है जो उस राज्य का लीड इंश्योरर होगा।
वही उस लीड इंश्योरर का राज्य में बेचे गए वाहन और बीमा किये गए सभी वाहनों तक भी पहुँच होगी।
वही बताते चले मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत कोई भी वाहन बिना बीमा पालिसी के चलाना गैरकानूनी है जिसके उल्लंघन पर 2000 रुपये का जुर्माना और 3 महीने की कैद भी हो सकती है।
वहीं दूसरी बार मे यह जुर्माना 4000 लग सकता है।

इसलिए समय रहते अपने वाहनों का बीमा करवाये।

Related posts

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में आयोजित हिंदी पखवाड़े के समापन अवसर पर स्वरचित काव्य पाठ का आयोजन किया गया।

khabargangakinareki

Miss Universe 2021: ऋषिकेश के योगगुरु अमृत थे हरदम साथ, हरनाज ब्रह्मांड के फलक से तोड़ लायी ताज

cradmin

चारधाम यात्रा को सुगम एवं सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर समस्त व्यवस्थाओं को लेकर लगातार की जा रही मॉनिटरिंग।

khabargangakinareki

Leave a Comment