Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडनैनीतालराजनीतिक

सल्ट विधायक महेश जीना ने मानिला मन्दिर में पूजा अर्चना, कार्यकर्ता के साथ समीक्षा बैठक

रिपोर्ट – गोविन्द रावत

सल्ट विधायक महेश जीना ने मानिला मन्दिर में पूजा अर्चना, कार्यकर्ता के साथ समीक्षा बैठक

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के तल्ला मानिला पहुंचे पर सल्ट विधायक महेश जीना का भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने विघायक महेश जीना का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं विघायक महेश जीना ने तल्ला मानिला देवी मन्दिर में पूजा अर्चना कर मन्दिर में दीप प्रज्जवलित किया।

साथ ही तल्ला मानिला मन्दिर गीता भवन में आयोजित मानिला मण्डल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्दन सिंह मनराल ने की। जिसमें जिसमें शक्ति केन्द्र संयोजक , बूथ अघ्यक्षों ने अपने क्षेत्रों की मांगे विघायक महेश जीना के सम्मुख रखी।

बैठक में विघायक महेश जीना ने सभी भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। वहीं समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राजेश तिवारी , कैलाश तिवारी को सल्ट विधायक महेश जीना ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

विधायक महेश जीना ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्याें को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मानिला देवी दत्त शर्मा, नंदन सिंह मनराल, मण्डल महामंत्री रमेश लखचौरा,महिला मोर्चा वरिष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवती तिवारी,मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रा भाकुनी,कुंदन विष्ट,गोपाल रावत, राजेश तिवारी, कैलाश तिवारी, महेन्द्र उजराड़ी , पूरन अघिकारी, ग्राम प्रधान भास्कर सिंह, प्रकाश पंत, दलवीर सिंह, विघायक निजी सचिव हरि राम आर्य, युवा मोर्चा महेन्द्र प्रताप सिंह, शिवम् नैनवाल, करन जीना, नामू सिंह, सरिता तिवारी, सरिता आर्य आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत प्रस्तावित/स्वीकृत कार्याें, बजट आदि को लेकर संबंधित विभागों की साथ समीक्षा बैठक।

khabargangakinareki

Nainital : High Court ने Supreme Court द्वारा जारी की गई मार्गदर्शिकाओं पर स्वो मोटू सुनवाई ली

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-प्रदेश की उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की इस दिन होगी विधिवत शुरुआत ।

khabargangakinareki

Leave a Comment