घनसाली जाख भागवत पुराण में पहंचे सीएम धामी, अमर शहीद प्रवीन के परिजनों से की मुलाकात।
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के पिता की स्मृति में आयोजित भागवत कथा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी वन मंत्री सुबोध उनियाल और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिरकत की , भागवत कथा का श्रवण करने आये श्रद्धालुओं ने सीएम का अभिवादन किया इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि भागवत पुराण सुनने से ही भगवान के दर्शन होते हैं और भागवत सुनने का सौभाग्य भी हर किसी को प्राप्त नहीं होता।
सीएम धामी ने विनोद कंडारी के पिता की आत्मा शांति की कामना की।
वहीं सीएम धामी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम जान कल्याणकारी और की तारीफ करते हुए कहा कि वैसे तो यहा राजनीतिक मंच नहीं है लेकिन फिर भी आम जनता को सरकार की योजनाओं के बारे पता चलना चाहिए।
वहीं सीएम धामी ने कहा कि ये बड़ा शुभ कार्य है।
जाख गांव के लिए बहुत जल्द सड़क पहुंच जाएगी वहीं चमोली में घस्सयारियो से हुयी अभद्रता पर धामी ने कहा कि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं विगत कुछ दिन पूर्व पुंडोली गांव निवासी अमर शहीद प्रवीन सिंह गुसाईं आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी ।