Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-शसस्त्र सीमा बल प्रशिक्षित गुरिल्लाओं में महज कुछ को चिन्हित करने से गुरिल्ला संगठन भड़के।

शसस्त्र सीमा बल प्रशिक्षित गुरिल्लाओं में महज कुछ को चिन्हित करने से गुरिल्लाओं  संगठन भड़क गये है।
जनपद में गुरिल्ला संगठन ने आज सत्यापन को कलक्ट्रेट में कूच किया , सत्यापन को लेकर गुरिल्लाओं में बड़ा आक्रोश देखने को मिला। 

संगठन ने बुधवार को  जिला अधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से महानिदेशक शसस्त्र सीमा बल पूर्वीखण्ड -5 रामा कृष्ण पुरम नई दिल्ली को ज्ञापन प्रेषित किया है।   

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तरकाशी एस०एस०बी० द्वारा प्रशिक्षित गुरिलाओं का सत्यापन उत्तराखण्ड उत्तरकाशी में किया जा रहा है। जिसमें कि उत्तराखण्ड में भारत सरकार द्वारा 19681 गुरिलाओं की सूची का सत्यापन का आदेश प्रत्येक पुलिस अधीक्षक  हो रखे हैं।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कार्यालय मैं जो सूची उपलब्ध करवायी गयी है उसमें लगभग 4700 गुरिल्लाओं में से  महज 1121 गुरिल्लाओं की सूची उपलब्ध हुई है जिसमें सभी पौड़ी वार्ड महिलाओं सराहन ग्वालदम के सहित सभी गुरिल्ला सूची में नहीं है।

ज्ञापन में कहा गया कि 2015 में एस0एस0बी0 के माध्यम से जिस प्रकार सत्यापन करवाया गया उसी प्रकार से एस०एस०बी० द्वारा सभी गुरिलाओं का सत्यापन करवाने तथा पूरी सूची प्रत्येक जनपद की भेजने की मांग उठाई गई।

Related posts

नशामुक्त अभियान के अंतर्गत अवैध नशे पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई, 1 किलो से अधिक चरस के साथ 1 युवक को किया गिरफ्तार।

khabargangakinareki

#OTTBreaking:- भारत ने ओटीटी प्लेटफार्मों पर अब इस संबंध में चेतावनियां पेश कीं, क्या है यह चेतावनी देखे इस रिपोर्ट में।

khabargangakinareki

Uttarakhand: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सुधार के लिए मंत्री ने सुनी ITI छात्रों की समस्याएं और canteens, hostels, और परिवहन सुविधाओं

khabargangakinareki

Leave a Comment