Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदेहरादूनविशेष कवर

ब्रेकिंग:-डंफर से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा युवक घायल।

थानों में डंफर से टकराकर एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
देहरादून। थानों में डंफर से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
थाना रानीपोखरी को शाम 4 बजे 112 एमडीटी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थानों चौक से पहले एक डंपर व एक मोटरसाइकिल की टक्कर होने पर सड़क दुर्घटना हो गई है इस सूचना पर थाना रानीपोखरी से मय फोर्स थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचा तो पाया की डंपर संख्या UK07 CB 4069 तथा एक मोटरसाइकिल अवेंजर UK07 FE-3086 की आपस में टक्कर हो जाने के कारण दो व्यक्ति जो बाइक पर सवार थे घायल हो गए हैं।

जिनको प्रथम उपचार हेतु 108 एंबुलेंस की मदद से हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्रांट भिजवाया गया जहां पर घायल शुभम डोभाल पुत्र मदनलाल डोभाल निवासी अथूरवाला डोईवाला उम्र 23 वर्ष को चिकित्सकों द्वारा मृतक घोषित किया गया तथा घायल व्यक्ति विजेन्द्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी अथूरवाला डोईवाला उम्र 31 वर्ष को उपचार हेतु भर्ती किया गया।

घटना के संबंध में घायल तथा मृतक व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है ।

पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है प्रथम दृष्टा घटना के संबंध में आसपास पर मौजूद व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त हुई की दोनों व्यक्ति जौलीग्रांट की ओर से अपनी बाइक से रानीपोखरी क्षेत्र घूमने जा रहे थे जोकि काफी मोटरसाइकिल तेज गति मे होने के कारण थाना चौक से पहले डंपर उपरोक्त के पिछले टायर से टकरा गए।

जिस कारण दोनों व्यक्ति घायल हो गए इस संबंध में जांच जारी है अभी तक परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई है तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई कब से की जाएगी दोनों वाहनों को थाना पुलिस द्वारा कब्जे लेकर थाने पर सुरक्षित खड़ा किया गया

*नाम पता मृतक*
शुभम डोभाल पुत्र मदनलाल डोभाल निवासी अथूरवाला डोईवाला देहरादून उम्र 23 वर्ष

*नाम पता घायल*
विजेंदर सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी अथूरवाला डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष

Related posts

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में विश्व हेपेटाइटिस डे के उपलक्ष्य में सीएफएम विभाग, गैस्ट्रोलॉजी व नर्सिंग कॉलेज की ओर से विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-वैवाहिक जीवन सुखमय एवं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हेतु मनाया जाता है करवा चौथ पर्व: डॉ० सरिता

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- कैबिनेट मंत्री द्वारा रूपये 1289.82 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास , टिहरी बांध विस्थापित 100 पात्र परिवारो को 29 करोड़ 55 लाख 33 हजार 737 रूपये के चैक वितरित , कृषि एवं आवासीय भूखण्डों के आंवटन पत्र वितरित किये गये।

khabargangakinareki

Leave a Comment