Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-जल जीवन मिशन के अंतर्गत, आशा, आंगनबाडी एवं क्षेत्र जनप्रतिनिधि को किया गया जागरूक।

रिपोर्ट:- गोविन्द रावत

सोमेश्वर के चनौदा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत, आशा, आंगनबाडी, क्षेत्र जनप्रतिनिधि किया जागरूक।

सोमेश्वर – अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा के ग्राम पंचायत चनौदा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ती , समूह की महिलाएं , वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान को जल जीवन मिशन के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर सीआरपी वन्दना आर्य ने की।

जल जीवन मिशन की देहरादून टीम ने सरकार देश भर जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर कनेक्शन देने का लक्ष्य बनाया ताकि प्रत्येक परिवार पानी वंचित नहीं रहे।

उन्होंने कहा जल ही जीवन है यह सभी जानते हैं कि लेकिन पानी की बर्वादी से परहेज़ नहीं करते, नतीजा जल सकंट की स्थिति पैदा हो जाती है। पानी की बर्वादी अंघाघुंघ जारी है।

उन्होंने कहा हम लोगों को पानी बचाने की पहल अपने घर से ही करने होंगे।

खुद करेंगे तो दूसरे भी देखेंगे और जागरूक होकर पानी बचाने संकल्प लेंगे।इस बैठक में सीनियर सीआरपी वंदना आर्य ने भी बताया गांव में क्या-क्या दिक्कतें होती हैं ।

पानी से संबंधित इस बैठक में मौजूद में अन्य महिलाओं ने परीक्षण लिया और तथा प्रणाम पत्र भी टीम ने वितरण किए। इस बैठक में सरिता दुमका सीनियर सीआरपी वन्दना आर्य, पार्वती देवी , गीता देवी ,आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ती , समूह की महिलाएं , वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-लड़ाई- झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 03 लोगों को किया गया गिरफ्तार ।

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश की ARCUS 2024 के साथ BLS प्रशिक्षण में अग्रणीय भूमिका: निदेशक एम्स -संस्थान में बेसिक लाईफ सपोर्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू।

khabargangakinareki

जनता दरबार:-जनता मिलन कार्यक्रम में हुए 26 शिकायतें/अनुरोध पत्र प्राप्त।

khabargangakinareki

Leave a Comment