Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवर

ब्रेकिंग:-ऋषिकेश राजीव लोचन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हयग्रीवाचार्य महाराज ने अपने गुरु स्वामी राजीव लोचनाचार्य मोनी बाबा महाराज की 35 वीं पुण्यतिथि को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।

ऋषिकेश:-
ऋषिकेश राजीव लोचन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हयग्रीवाचार्य महाराज ने अपने गुरु स्वामी राजीव लोचनाचार्य मोनी बाबा महाराज की 35 वीं पुण्यतिथि जेष्ठ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा शनिवार 20 मई को बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई

इस अवसर पर राजीव लोचन आश्रम में विराट संत सम्मेलन एवं यज्ञ हवन किया गया बैकुंठ वासी स्वामी राजीव लोचनाचार्य महाराज पर प्रकाश डालते हुए सभी संत समाज विरक्त वैष्णव मंडल अखिल भारतीय संत समिति के सभी संत महात्माओं ने अपने-अपने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महाराज श्री को याद किया महाराज श्री के उत्तराधिकारी राजीव लोचन आश्रम के महंत स्वामी हयग्रीवाचार्य महाराज ने कहा कि गुरु ही हमें प्रभु से मिलने का मार्ग बताते हैं गुरु के बताए हुए मार्ग में चलकर हम प्रभु को पा सकते हैं जिस व्यक्ति के ऊपर गुरु की कृपा नहीं है तो उसका जीवन बेकार पशु के समान है वह व्यक्ति इस संसार में मृतक मनुष्य के समान है गुरु ही हमें धर्म के मार्ग में चलने का रास्ता दिखाते हैं इसीलिए कहा गया है
गुरु गोविंद दोऊ खड़े ,काके लागू पाय बलिहारी गुरु आप ने, गोविंद दियो बताए दिल्ली शामली बिहार झारखंड मेरठ मुजफ्फरनगर ग्वालियर मुरैना छत्तीसगढ़ पटना ग्वालियर रुड़की मेरठ से आए हुए सभी भक्तों ने अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की
कार्यक्रम का संचालन तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने किया
इस अवसर पर महापौर श्रीमती अनीता मंमगाई महामंडलेश्वर स्वामी वृंदावन दास महाराज महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज स्वामी सीताराम दास महाराज स्वामी मोनी बाबा राकेश दास महाराज प्रेमदास महाराज महंत चक्रपाणि दास महाराज सखी स्वामी गंगा नन्द,चित्रमणि राम चौबे अभिषेक शर्मा रमाकांत भारद्वाज पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंगल पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता पूर्व पार्षद हरीश आनंद आदि लोग मौजूद थे

Related posts

चारधाम यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी एम्स की ड्रोन मेडिकल सेवा।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-अनिल नौटियाल के लिए रक्षामंत्री ने मांगे वोट, उमड़ा भारी जनसैलाब ।

khabargangakinareki

स्टॉक :-शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला,कारोबार के अंत मे हुआ यह।

khabargangakinareki

Leave a Comment