Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अपने आश्रम जियर मठ पहुंचे अनंत श्री विभूषित संत शिरोमणि परम श्रद्धेय श्रीमन्नारायण चिन्ना जीयर स्वामी महाराज।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में अपने आश्रम जियर मठ पहुंचे अनंत श्री विभूषित संत शिरोमणि परम श्रद्धेय श्रीमन्नारायण चिन्ना जीयर स्वामी महाराज श्री का अखिल भारतीय संत समिति एवं विरक्त वैष्णव मंडल ने महाराज श्री का ऋषि कुमारों द्वारा वेद मंत्रों के द्वारा स्वागत किया गया तुलसी मानस मंदिर के रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि वर्त्तमान समय में श्रीवैष्णव सम्प्रदाय के प्रचारक एवं दक्षिण भारतीय सन्त संयासी है।

उन्होंने भारत नेपाल से लेकर विदेशों तक वैष्णव धर्मका प्रचार किया और वैदिक संस्कृत गुरुकुलों का संचालन भि किया है।

वह रामानुजाचार्य द्वारा प्रतिपादित विशिष्टाद्वैत दर्शन का अनुशरण करते है
चिन्ना जीयर स्वामी (जन्म 3 नवंबर 1956), औपचारिक रूप से श्री त्रिदंडी श्रीमन्नारायण रामानुज चिन्ना जीयर स्वामी के रूप में जाने जाते हैं, एक भारतीय धार्मिक गुरु और योगी तपस्वी हैं।

आज आश्रम में अपने निजी कार्यक्रम में पहुंचकर महाराज श्री ने प्रातकाल दयानंद घाट पर गंगा स्नान पूजा अर्चना की उसके बाद अपने जियर मठ में आकर आए हुए सभी संत महात्माओं से मिलकर महाराज श्री ने हवन की पूर्णाहुति में सभी देश विदेश से आए हुए भक्तों के साथ अनुष्ठान को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न कराया
महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि हम भारत वासियों एवं समस्त संत समाज विद्वत समाज के लिए बड़े गर्व की बात है की पूरे विश्व में महाराज श्री के द्वारा सनातन धर्म की धजा को सदैव आगे ले जा रहे हैं उसी का जीता जागता उदाहरण हाल ही में कुछ ही दिनों में भारत के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने मूर्तिका अनावरण किया जो आज पूरे विश्व में स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी: के नाम से जाना जाता है।
जो 1000 करोड़ की लागत से बना रामानुजाचार्य का मंदिर, 120 किलो सोने की मूर्ति स्थापित, 216 फीट ऊंची प्रतिमा गिनीज बुक में दर्ज है।
अखिल भारतीय संत समिति के संरक्षक महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत श्री रवि प्रपन्नाचार्य महाराज महंत स्वामी कृष्णानंद महाराज स्वामी आलोक हरि महाराज गोपाल बाबा स्वामी ध्यान दास आश्रम धर्मशाला एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा आदि शब्द मौजूद रहे।

Related posts

बड़ी ब्रेकिंग:-जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 85 बच्चों को कोरोना ने लिया अपनी करवट में

khabargangakinareki

सरोवर नगरी नैनीताल में व्यापार मंडल के भारी विरोध के बाद जिलाधिकारी की पहल से लगा हस्त शिल्प मेला ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-सुबह -सुबह यहाँ आया भूकम्प।

khabargangakinareki

Leave a Comment