Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीहरिद्वार

ब्रेकिंग:- संतो की बैठक ऋषिकेश में, उत्तराखंड प्रदेश में लव जिहाद सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा।

ऋषिकेश:-

महंत श्री स्वामीअरुण दास जी महाराज जगन्नाथ आश्रम हरिद्वार और अखिल भारतीय संत समिति प्रदेश उत्तराखंड एक महत्वपूर्ण बैठक ब्रह्मपुरी में श्रीराम तपस्थली परम पूज्य परम श्रद्धेय वैष्णव कुलभूषण संत शिरोमणि महामंडलेश्वर श्री दयाराम दास जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
जिसमें प्रदेश महामंत्री महंत स्वामी अरुण दास महाराज ने सभी पूज्य संतों के साथ बैठकर उत्तराखंड प्रदेश में लव जिहाद एवं अन्य कई विषयों पर भी चर्चा हुई प्रदेश महामंत्री ने कहा की सनातन धर्म ढोंग नहीं जीवन शैली को ढंग से जीने की राह दिखाता है मदिरा और मांस का जो बाजार हमारी देवभूमि पर चल रहा है इस पर भी प्रतिबंध लगाने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री से मिलकर जल्दी इस पर विचार किया जाए
महंत श्री स्वामीअरुण दास महाराज जगन्नाथ आश्रम हरिद्वार और: ऋषिकेश इकाई के अध्यक्ष वैष्णव कुलभूषण महंत स्वामी गोपालाचार्य महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत स्वामी रवि प्रपन्नाचार्य महाराज महंत महावीर दास महंत प्रमोद दास स्वामी आलोक हरी महाराज स्वामी अखंडानंद सरस्वती राम नगर के कई वरिष्ठ व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Related posts

गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने कि तिथि हुई घोषित।

khabargangakinareki

एम्स, ऋषिकेश के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के तत्वावधान में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बर्न जागरुकता दिवस मनाया ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- मतगणना को लेकर यहां सी0ओ0 ने ली समीक्षा बैठक, जारी किए गए कई निर्देश।

Leave a Comment