Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडचमोलीटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

मौत का करंट: चमोली हादसे में मृतक संख्या 16 , चौकी इंचार्ज सहित होम गार्ड जवान और श्रमिक शामिल ।

चमोली अपडेट
मौत का करंट: चमोली हादसे में मृतक संख्या 16 हुई, चौकी इंचार्ज सहित होम गार्ड जवान और श्रमिक शामिल ।

गंभीर रूप से दो घायलों को एयरलिफ्ट करके एम्स भेजा गया है. एक और घायल को एयरलिफ्ट किया जाएगा -, सीडीओ ललित नारायण मिश्रा

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट)

चमोली. उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगा प्रोजेक्ट में हुए बड़े हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक इंस्पेक्टर और तीन होमगार्ड के जवान शामिल हैं.घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि रेलिंग में करंट दौड़ा और इसकी चपेट में 22 लोग आ गए, जिनमें से 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो घायलों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है.
दरअसल, हुआ यूं कि मंगलवार रात को यहां पर एक चौकीदार की सीवर प्लांट में करंट लगने से मौत हो गई थी. बुधवार को उसकी का पंचनामा पुलिस कर रही थी. मौके पर ये सभी लोग जुटे हुए थे. इस दौरान सीवर प्लांट की रेलिंग में करंट दौड़ गया और 23 लोग इसकी चपेट में आ गए.

★. किन किन लोगों की हुई मौत

1-उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी,2- होमगार्ड मुकंदे राम s/o श्यामदास निवासी हरमानी चमोली उम्र 55.3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष.4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली.5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष.6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33.7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष.8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी.9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष.10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष.11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष.12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष.13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी.14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33.15- महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली उम्र 60 वर्ष.
सीडीओ ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि गंभीर रूप से दो घायलों को एयरलिफ्ट करके एम्स भेजा गया ।

एक और घायल को एयरलिफ्ट किया जाएगा. फिलहाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मौके के लिए रवाना हुए और हादसे में जितने भी हताहत हुए हैं उन सभी पीड़ितों से मिलेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गईं है।

Related posts

ब्रेकिंगः-अब जल्दी ही निजात मिलेगी आवारा कुत्तों, बंदरो व लंगूरों से, हाइकोर्ट में जनहित याचिका पर दिए गए निर्देश।

khabargangakinareki

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत नोडल ऑफिसर एएमएफ टिहरी गढ़वाल ने टिहरी एवं नरेन्द्रनगर विधानसभा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण।

khabargangakinareki

Uttarkashi tunnel: अब रैट माइनर्स के सहारे, चूहों की तरह सुरंग खोद मजदूरों को निकालेंगे बाहर

khabargangakinareki

Leave a Comment