भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 27 अक्टूबर, 2023 को विधान सभा निर्वाचक नामावलियां का जिला निर्वाचन कार्यालय, उप जिलाधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालयों के साथ-साथ समस्त मतदेय स्थलों पर आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है।
इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एल. शाह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 04 एवं 05 नवम्बर, 2023 को दावे आपत्तियों प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान की तिथियां नियत की गई है।
विशेष अभियान तिथि के अन्तर्गत दिनांक 04 नवम्बर, .2023 को जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदेय स्थलों पर बी.एल.ओ. द्वारा दावे आपत्तियों प्राप्त किये गये। जनपद की समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन यथा 09-घनसाली, 10-देवप्रयाग, 11-नरेन्द्रनगर, 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी, 14-धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत प्रारूप-06 में कुल 128 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाताओं के कुल 123 आवेदन शामिल हैं। इसी प्रकार प्रारूप-08 में कुल 71 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 25 एवं 26 नवम्बर, 2023 को आगामी विशेष अभियान तिथियों में बी.एल.ओ. के पास उपलब्ध मतदाता सूचियों का अवलोकन कर लें, और यदि आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, अथवा त्रुटीपूर्ण अंकित है, तो विशेष अभियान तिथियों में निर्धारित प्रारूप पर संबंधित बीएलओ/ ईआरओ/एईआरओ के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अर्ह भारतीय नागरिक से प्रारूप 6 पर अपना आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की जाती है।
जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल