Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलनैनीताल

जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं को दिये गए टिप्स। हक हमारा भी तो है यह कहना है छात्राओं का।

स्थान। नैनीताल।

जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं को दिये गए टिप्स। हक हमारा भी तो है यह कहना है छात्राओं का।

रिपोर्ट। ललित जोशी /हर्षित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार , एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन मे ,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी के दिशा निर्देशन मे यशवंत कुमार द्वारा अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तल्लीताल नैनीताल मे विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

जागरूकता शिविर में यशवंत कुमार द्वारा नालसा गीत व शॉर्ट स्टोरी वीडियो के माध्यम से छात्राओं को ” हक हमारा भी तो है “कैंपेन के तहत नालसा योजना ,पीड़ितों को न्याय दिलाना ,तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापो कार्यक्रमों सेमिनार के विषयों पर विस्तार पूर्ण जानकारी दी गई।

शिविर में नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी।
यदि किसी भी व्यक्ति को भारत देश में किसी भी राज्य में यदि कानूनी सहायता की आवश्यकता होती है ।
तो वह 15100 कॉल करके कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।
वह संबंधित विभागों से हो सकती है संबंधित न्यायालयों से हो सकती है, जिसका संज्ञान अधिकारी लेकर उसे समस्या का समाधान करने की पूर्ण कोशिश की जाती है।
वहीं उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत , मासिक लोक अदालत , राष्ट्रीय लोग अदालत, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर भी जागरूक किया गया ! जागरूकता कार्यक्रम शिविर में छात्राओं सहित अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे. अध्यापको द्वारा कहा गया भविष्य में इस प्रकार के जागरूकता शिविर होते रहनी चाहिए।
ताकि छात्राओं में हमेशा सरल कानूनी ज्ञान का विकास होता रहे.

Related posts

Uttarakhand Cabinet: आज Cabinet Meeting में होंगे कई अहम फैसले, कर्मचारी सेवाओं से जुड़े रखे जा सकते हैं प्रस्ताव

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-हल्द्वानी रेलवे भूमि पर काबिज 4365 अतिक्रमण तोड़ने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे की हुई अहम बैठक ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-यमुनोत्री धाम एवं इससे जुड़े पड़ावों में यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने बड़कोट से लेकर जानकीचट्टी क्षेत्र में यात्रा इंतजामों को लेकर जुटाई गई आधारभूत सुविधाओं एवं निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण।

khabargangakinareki

Leave a Comment