Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीदिन की कहानी

विद्युत चोरी के मामले में विद्युत विभाग ने की छापेमारी, 7 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज।

सुभाष बडोनी/उत्तरकाशी

विद्युत चोरी के मामले में विद्युत विभाग ने की छापेमारी, 7 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज।

एंकर-खबर उत्तरकाशी जनपद के डुंडा प्रखंड से है जहां पर विद्युत विभाग चिन्यालीसौड़ के द्वारा सिलक्यारा बैंड में विद्युत चोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया और विद्युत चोरी करने वाले शातिरों को विद्युत की चोरी करते हुए पकड़ा गया जिनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
विद्युत उपखंड अधिकारी प्रमोद भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत चोरी के सम्बन्ध में लगातार अनेकों गावों से उन्हे शिकायतें मिल रही थी जिस पर उनकी टीम के द्वारा समय-समय पर छापेमारी कर कार्यवाही भी की जा रही है और आज उनकी टीम के द्वारा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा बैंड में छापेमारी की गई जिसमें गंगा लाल, कृति लाल, बुद्धि लाल, पंकज, बिधिया लाल, बितल लाल, तथा जयलाल (सात लोगों) को विद्युत की चोरी करते हुए ऑन स्पोर्ट पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा और यह छापेमारी का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
विद्युत विभाग की इस टीम में अवर अभियंता आशीष कुमार, मीटर रीडर चन्द्रप्रकाश अवस्थी, लाइनमैन मदनलाल, बिहारी लाल इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

यह संघटन 18 दिसंबर से अनिश्चित काल के लिए देहरादून में करेगा धरना प्रदर्शन।

khabargangakinareki

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा मनरेगा कन्वर्जेंस कार्यों से संबंधित बैठक बुधवार को संपन्न, जारी हुए कई निर्देश।

Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत, एक जून तक के लिए मिली अंतरिम जमानत

khabar1239

Leave a Comment