Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-यहाँ पुलिस एवं राजस्व की टीम ने अवैध रुप से उगाई गई अफीम की खेती को किया नष्ट।

मोरी मे पुलिस एवं राजस्व की टीम ने अवैध रुप से उगाई गई अफीम की खेती को किया नष्ट

*भूस्वामी के विरुद्ध FIR दर्ज।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

उत्तरकाशी ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* के कुशल निर्देशन मे अवैध नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स), श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण मे *मोरी पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन कठैत एवं नायब तहसीलदार श्री जब्बर सिंह असवाल के नेतृत्व मे नशे की जड़ पर प्रहार करते हुए कल 23.06.2023 को ग्राम फिताडी के माई थातरा तोक मे 0.025 हेक्टेयर भू-भाग पर उगाई गई अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया।

अफीम की खेती करने वाले भूस्वामी *रणवीर सिंह पुत्र जयकृष्ण निवासी फिताड़ी मोरी के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act 8/18 मे मुकदमा पंजीकृत* किया गया। मामले मे अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।

*पुलिस/राजस्व टीम-
1- श्री मोहन कठैत-थानाध्यक्ष मोरी
2- श्री जब्बर सिंह असवाल- नायब तसीलदार मोरी
3- रा0उ0नि0- नवीन कुमार
4- हे0कानि0 श्याम बाबू
5- कानि0 नितेश बिजल्वांण
6- कानि0 महिदेव सिंह
7- कानि0 गणेश राणा।

Related posts

ब्रेकिंग:-अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारियों की समस्याओं के संबंध में समिति के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की गई बैठक।

khabargangakinareki

जब सौभाग्य का होता है उदय तभी भागवत कथा मिलती है सुनने को।

khabargangakinareki

Uttarkashi Tunnel: मजदूरों ने 11 दिन बाद किया ब्रश, बदले कपड़े…बताया tunnel के अंदर गुजरे एक-एक दिन का हाल

khabargangakinareki

Leave a Comment