Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलपिथोरागढ़विशेष कवरस्टोरी

यहाँ रागों पर आधारित बैठकी होली का हुआ आयोजन।

स्थान। नैनीताल।

रागों पर आधारित बैठकी होली का हुआ आयोजन।

रिपोर्ट। ललित जोशी/हर्षित जोशी

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में बसंत पंचमी के अवसर पर देर रात तक शास्त्रीय संगीत पर आधारित होली गायन का कार्यक्रम हुआ ।
जिसमें होली गायकों ने लोगों की वाहवाही लूटी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
जिसमें होलियारों ने श्रृंगार रस के साथ होली को रागों के साथ प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर नरेश,चम्याल,मिथिलेश पांडे ,रक्षित साह,गिरीश भट्ट , नीरज सती राहुल जोशी , कुसुम सनवाल पंकज साह ,भगवती जोशी ,बीना जोशी ने होलियारों के रूप में श्रृंगार की होली प्रस्तुत की।
राग काफी पर आधारित आई नवल बहार, राग पीलू की नदिया किनारे मौरा घर है , राजमंगल पर आधारित पिया ऐसी रंगदो मेरी चुनरिया , राग ख़माद पर आज राधे राधे रानी चली,राग देश की भंवरा उड़न लगो फूलन में प्रतुत कर होली का शमा बाधा।

आज के होली में प्रकृति के सौंदर्या एवं श्रृंगार के साथ कृष्ण राधा भी ग,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी ,बिमल चौधरी ,विमल साह सहित देवेंद्र लाल साह ,दिनेश भट्ट, प्रो ललित तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।

बसंत पंचमी के सफल कार्यक्रम हेतु अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार किया है

Related posts

ब्रेकिंग:-केवल सती बने बागेश्वर प्रभारी

khabargangakinareki

जिलाधिकारी द्वारा जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय, क्रीड़ा मैदान नरेंद्रनगर, नरेंद्रनगर बाजार, खारास्रोत पार्किंग, पूर्णानंद इंटर कॉलेज खेल मैदान, जानकी पुल पार्किंग, ओंकारानंद घाट आदि स्थलों का किया गया निरीक्षण।

khabargangakinareki

समय पर जांच और स्वस्थ जीवनशैली से कोलोरेक्टल कैंसर से बचाव संभव ;कैंसर जनजागरुकता माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉ. अमित सहरावत की राय।

khabargangakinareki

Leave a Comment