Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनयू एस नगरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

कांवड यात्रा को लेकर यहां एस0पी0 उत्तरकाशी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक।

कांवड यात्रा को लेकर एस0पी0 उत्तरकाशी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी/ उत्तरकाशी
उत्तरकाशी आगामी कांवड यात्रा को लेकर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी* द्वारा दिनांक 10.07.2024 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर कांवड के सुरक्षित एवं सुचारु संचालन हेतु जरुरी निर्देश दिये गये।

कांवड को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी अधिकारियों को कांवड के दौरान भण्डारे का संचालन करने वाले लोगों के समय से सत्यापन की कार्यवाही कर भण्डारा संचालकों के साथ गोष्टियां आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

भण्डारा स्थल का अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण तथा सुरक्षा सम्बन्धी इंतजाम समय से पूरा करने के साथ बरसात सीजन को देखते हुये भूस्खलन/दुर्घटना प्रभावी क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये,कांवड की आड में होटल/ढाबों व दुकानों में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही कांवड यात्रा सम्बन्धी निर्देशिकाएं तैयार कर मुख्य-मुख्य स्थानों पर लगाने के निर्देश दिये गये।

सभी को कांवडियों से सभ्य एवं मृदु व्यवहार के साथ-साथ कांवड के दौरान डी0जे0 तथा साउण्ड सिस्टम को नियमानुसार ध्वनि सीमा में बजाने के निर्देश दिये गये।

सुरक्षा के दृष्टि से कांवड रुट पर मुख्य-मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये।

*मीटिंग के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक शिव कुमार, निरीक्षक अभिसूचना दीपक रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार, FSSO देवेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ उ0नि0धरासू अनूप नयाल सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे, थानाध्यक्ष हर्षिल जगत सिंह द्वारा मीटिंग मे वर्चुअली प्रतिभाग किया गया।

Related posts

पीएम ने भाषण रोका, लोगों से टावरों पर न चढ़ने का किया आग्रह

khabargangakinareki

सरोवर नगरी नैनीताल में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, शातिंपूर्ण एंव सुचारू संचालन के तहत जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व संयुक्त मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन ने किया मतदान केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-जुणगा-कुमारकोट मोटरमार्ग का पुस्ता ढहने से बाल बाल बचे स्कूली बच्चे

khabargangakinareki

Leave a Comment