Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलपिथोरागढ़विशेष कवरस्टोरी

यहाँ रागों पर आधारित बैठकी होली का हुआ आयोजन।

स्थान। नैनीताल।

रागों पर आधारित बैठकी होली का हुआ आयोजन।

रिपोर्ट। ललित जोशी/हर्षित जोशी

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में बसंत पंचमी के अवसर पर देर रात तक शास्त्रीय संगीत पर आधारित होली गायन का कार्यक्रम हुआ ।
जिसमें होली गायकों ने लोगों की वाहवाही लूटी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
जिसमें होलियारों ने श्रृंगार रस के साथ होली को रागों के साथ प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर नरेश,चम्याल,मिथिलेश पांडे ,रक्षित साह,गिरीश भट्ट , नीरज सती राहुल जोशी , कुसुम सनवाल पंकज साह ,भगवती जोशी ,बीना जोशी ने होलियारों के रूप में श्रृंगार की होली प्रस्तुत की।
राग काफी पर आधारित आई नवल बहार, राग पीलू की नदिया किनारे मौरा घर है , राजमंगल पर आधारित पिया ऐसी रंगदो मेरी चुनरिया , राग ख़माद पर आज राधे राधे रानी चली,राग देश की भंवरा उड़न लगो फूलन में प्रतुत कर होली का शमा बाधा।

आज के होली में प्रकृति के सौंदर्या एवं श्रृंगार के साथ कृष्ण राधा भी ग,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी ,बिमल चौधरी ,विमल साह सहित देवेंद्र लाल साह ,दिनेश भट्ट, प्रो ललित तिवारी, धर्मेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।

बसंत पंचमी के सफल कार्यक्रम हेतु अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार किया है

Related posts

ब्रेकिंगः-तिलाड़ी शहीद दिवस के अवसर पर , शहीदों को दी गयी पुष्प श्रद्धांजलि।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-सोशियल एक्सलेरेशन संस्था व सांई संस्कार फाउंडेशन ने 250 से अधिक बच्चों को जी.आई.सी ढोलीगांव में बांटी पाठ्य सामग्री*

khabargangakinareki

“पवित्र संघ: प्रधानमंत्री Modi ने Uttarakhand को प्रीमियर वेडिंग हब में बदलने का मार्गदर्शन किया, Triyuginarayan जैसे आध्यात्मिक स्थलों पर प्रकाश डाला।”

khabargangakinareki

Leave a Comment