Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न।

‘एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न।‘‘

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के निर्देशन में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।

इस दौरान बैठक में जनपद में अवैध रूप से हो रही अफीम, खस-खस एवं पोस्त आदि की खेती को उक्त एक्ट में वर्णित प्राविधान/नियमों के अन्तर्गत रोकने/समाप्त करने को लेकर विभागों द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर समीक्षा की गई।

एडीएम ए.के. सिंह ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से अफीम, खस-खस एवं पोस्त आदि नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु एक्ट के तहत किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

एडीएम ने आईबी अधिकारी को सूचना संकलित कर उपलब्ध कराने, ड्रग्स निरीक्षकों को पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर दुकानों पर छापामारी बढ़ाने, शिक्षा विभाग को शिक्षण संस्थानों में नशामुक्ति को लेकर चित्रकला, पेंटिंग, निबन्ध, रैली आदि अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने, समाज कल्याण विभाग को शिविरों के माध्यम से जन-जागरूक करने के निर्देश दिये।

मनोवैज्ञानिक सीएमओ कार्यालय डॉ. रीना सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र में तम्बाकू का सेवन करने वालों के लिए काउंसिलिंग की जाती है, जिसमें तम्बाकू के हानिकारक प्रभाव व उनसे से बचने के उपाय बताये जाते है। बताया कि उचित परामर्श और निकोटेक्स गम देने के बाद 03 बंदियों द्वारा नशे पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाते हैं।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के तहत शुक्रवार को जिला चिकित्सालय और आईटीआई में चित्रकला प्रतियोगिता और सिग्नेजर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि कल विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर नशामुक्ति को लेकर प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय में शपथ कार्यक्रम, आईटीआई से सुमनपार्क तक जन-जागरूकता रैली तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने बताया कि नशामुक्ति को लेकर शिविर हेतु कार्ययोजना बनाई गई है, जल्दी ही शिविर आयोजित किये जायेंगे।

ड्रग्स निरीक्षक चन्द्रप्रकाश नेगी ने बताया कि नशामुक्ति को लेकर 14 दवाई निरीक्षण कर 08 सेम्पल लिये गये, 01 दवा दुकानदार को नोटिस तथा 02 दुकान में नारकोटिक ब्रिकी प्रतिबन्ध किया गया।
कांउसलर डीडीआरसी रंजीता थपलियाल ने बताया कि जनपद में अभी तक लगभग 250 नशा प्रतिबन्धित विवाह हुए हैं, जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में एसडीएम संदीप कुमार, क्षय रोग अधिकारी जे.एस. भण्डारी, एसीआईओ आईबी विश्वा प्रियदर्शिनी, डीईओ बेसिक एन.के. हल्दयानी, पुलिस से प्रताप सिंह व संगीता, डीआई एफडीए ऋषभ आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंग खबर:- मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की निगरानी के लिए केंद्र सरकार लेकर आ रही है एक नई नीति, जाने खास बातें।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे बॉलीवुड के ये अभिनेता।

khabargangakinareki

“मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने Garhwal University के स्वर्ण जयंती समारोह में युवाओं से राज्य के विकास में भाग लेने का आह्वान किया।”

khabargangakinareki

Leave a Comment