Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

ब्रेकिंग:- पुलिस ने मारुति कार से बरामद की अवैध परिवहन की जा रही शराब।

थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर  के पर्यवेक्षण में नशा मुक्ति अभियान तथा *जिंदगी को हां* थीम के अंतर्गत नारकोटिक ड्रग्स के विरुद कार्रवाई के तहत अवैध शराब के सम्बन्ध मे छापामारी की कार्यवाही की गई ।

यहां बताते चले कि घनसाली थाना क्षेत्रान्तर्गत दुंग मंदार तिराहा के पास अभियुक्त दिनेश नाथ पुत्र बाल किशन नाथ निवासी दुंग पट्टी दुंग मंदार थाना घनसाली जनपद टिहरी गडवाल उम्र 37वर्ष तथा जगदीश नाथ पुत्र कुसला नाथ निवासी ग्राम दुंग पट्टी दुंग मंदार जनपद थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल को मारुति कार 800 वाहन संख्या UP 07 F 7557 में कुल 7 पेटी (जिनमें 3 पेटी हाफ की कुल 72 हाफ तथा 4 पेटी पव्वो की कुल 192 पव्वों) सोलमेट प्रीमियम व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त गणों के विरुद्ध थानाहाजा पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम-
1-सुखपाल सिंह थाना अध्यक्ष घनसाली
2 का0 99 cp दलजीत नेगी
3- का0 363 cp अमित राठौर
4- का0 197cp महेश कुमार
5- का0 154 cp नितिन कुमार

Related posts

ब्रेकिंगः-विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा ज्ञापन

khabargangakinareki

PWD Srinagar ने Singtali में गंगा पर Garhwal Arch Bridge की योजना शुरू की है, जिसका लक्ष्य Dehradun से Ramnagar की दूरी कम करना और पर्यटन को बढ़ावा

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-तहसील मुख्यालय सल्ट में एसडीएम गौरव पाण्डे ने किया पौधरोपण, क्षेत्रवासियों को दी हरेला पर्व शुभकामनाएं।

khabargangakinareki

Leave a Comment