Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

पंचायतों के मतदाता, यहाँ पोर्टल पर खोज सकते हैं, निर्वाचक नामावलियों में नाम।

‘पंचायतों के मतदाता, secvoter.uk.gov.in पोर्टल पर खोज सकते हैं, निर्वाचक नामावलियों में नाम।‘‘

मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) टिहरी गढ़वाल वरूणा अग्रवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची पोर्टलsecvoter.uk.gov.in पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए निर्वाचित निर्वाचक नामावलियों में नाम खोजने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इस पोर्टल पर ‘पंचायत मतदाता खोजे‘ पर क्लिक कर पंचायतों के मतदाता अपना नाम खोज सकते हैं।

आयोग द्वारा घर-घर कराये गये विस्तृत पुनरीक्षण के अनुसार दिनांक 17 जनवरी, 2025 को अन्तिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में अंकित मतदाताओं के नाम खोजे जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम कतिपय कारणों से निर्वाचक नामावली में अन्तिम प्रकाशन में सम्मिलित होने से रह गये थे, उन मतदाताओं का नाम आयोग द्वारा 01 मार्च से 22 मार्च, 2025 तक प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्रामवार बैठक बुलाकर निर्वाचक सम्बन्धित प्रादेशिक निर्वाचक क्षेत्र (वार्ड) की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने हेतु उपलब्ध कराये गये आवेदनों पर जनपद द्वारा आयोग से स्वीकृति प्राप्ति के बाद उक्त पोर्टल पर खोजे जा सकेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपदों के माध्यम से प्रयास किये गये हैं, कि किसी भी पात्र निर्वाचक का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से ना छूटे तथापि अभी भी पात्र मतदाता अपने निकटतम विकासखण्ड अथवा तहसील कार्यालय में प्रपत्र भरकर नाम जोड़ने/संशोधन करने हेतु आवेदन कर सकते है।

Related posts

ब्रेकिंग:-आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एम्स, ऋषिकेश में देशभक्ति पर आधारित पोस्टर व ई-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन।

khabargangakinareki

गंगा को पवित्र रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी,हनुमानगढ़ी से पहुंचे महामंडलेश्वर योगीराज महेश योगी महाराज एवं जगन्नाथ आश्रम हरिद्वार महामंडलेश्वर स्वामी अरुण दास महाराज ने सभी ऋषि कुमार के साथ मिलकर गंगा स्वच्छता पर्यावरण की शपथ दिलाई।

khabargangakinareki

Aaj Ka Rashifal: 10 सितम्बर रविवार का पंचांग और राशिफल, जानिए कैसा रहेगा भाग्य…

cradmin

Leave a Comment