Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जनता मिलन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई – दो अभियंताओं का मांगा स्पष्टीकरण” “जन समस्याओं की अनदेखी पर जिलाधिकारी सख्त, दो अभियंताओं को थमाया नोटिस”।

“जनता मिलन में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई – दो अभियंताओं का मांगा स्पष्टीकरण”

“जन समस्याओं की अनदेखी पर जिलाधिकारी सख्त, दो अभियंताओं को थमाया नोटिस”

“CM हेल्पलाइन की शिकायतों पर धीमी कार्रवाई – दो अभियंताओं पर गिरी गाज़”

“जल संस्थान व पेयजल निगम के अभियंताओं पर कार्रवाई, जिलाधिकारी ने जताई नाराज़गी”

कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में सोमवार 4 अगस्त 2025 को जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने दर्ज पेयजल से संबंधित शिकायतों के संबंध में उपस्थित न होने पर दो अभियंताओं के वेतन रोकने व स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नई टिहरी प्रशान्त भारद्वाज के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब कर माह अगस्त के वेतन रोकने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये।

वहीं उन्होने स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 03 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक में सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम, नई टिहरी संदीप कश्यप, का स्पष्टीकरण लौटती डाक से उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये।

वहीं बता दें कि सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों की समयबद्ध व संतोषजनक निस्तारण न करने के कारण उक्त कार्यवाही अमल में लायी गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारीगण जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-नौगॉव बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जनसरोकार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के उठाए मुद्दे

khabargangakinareki

CM Dhami ने Vijay Diwas पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, 1971 के Indo-Pak war में भारतीय सशस्त्र बलों के साहस की सराहना की।

khabargangakinareki

चुनाव:-आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाने हेतु को गुरूवार वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन दल, उड़न दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

khabargangakinareki

Leave a Comment