Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

10.70 ग्राम स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की कारवाही।

10.70 ग्राम स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की कारवाही।
श्री आयुष अग्रवाल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नई टिहरी महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

🔷 दिनांक 20-06-2025* को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान खाराश्रोत बाईपास पुल के पास से अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये *अभि0 सागर थापा उर्फ अमन थापा पुत्र राजू थापा निवासी- गली नं0 5 नवोदय नगर थाना सिडकुल जिला हरिद्वार उम्र 22 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से *कुल 10.70 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू* बरामद हुआ।

🔷अभि0 सागर थापा द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह पूर्व कई मामलों में जेल जा चुका है व *हरिद्वार से स्मैक खरीद कर मुनिकीरेती क्षेत्र में* बेचने के लिए लाया था। अभि0 के विरूद् सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त:-*
सागर थापा उर्फ अमन थापा पुत्र राजू थापा निवासी- गली नं0 5 नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।

*बरामदगी विवरण*
1- 10.70 ग्राम स्मैक
2- एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू

*आपराधिक इतिहास अभि0ः-*
1- मु0अ0सं0 37/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना रायपुर देहरादून
2- मु0अ0सं0 13 /2022 धारा 379, 411 भादवि थाना डालनवाला देहरादून
3-मु0अ0सं0 48 /2024 धारा 379, 411 भादवि थाना डालनवाला देहरादून
4- मु0अ0सं0 52/2024 धारा 379, 411 भादवि थाना राजपुर देहरादून
5- मु0अ0सं0 334 /2023 धारा 279, 337, 338, 427 भादवि थाना राजपुर देहरादून
6- मु0अ0सं0 09 /2022 धारा 379,411 भादवि थाना नेहरू कालोनी देहरादून
7- मु0अ0सं0 637 /2023 धारा 379, 411 भादवि थाना ऋषिकेश देहरादून
8- मु0अ0सं0 299 /2024 धारा 303 बीएनएस थाना कोतवाली नगर देहरादून
9- मु0अ0सं0 264/2020 धारा 379, 411 भादवि थाना रायपुर देहरादून ।

*पुलिस टीम*
1- व0उ0नि0 योगेश चन्द्र पाण्डेय
2- उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट
3- का0 कौशल राठौर
#tehripolice #ssptehri #UttarakhandPolice #चारधाम

Related posts

ब्रेकिंग:-गाँव में आवागमन के लिए पुल न होने से नदी पर अस्थाई लकड़ी की पुलिया बनाकर आवागमन करने को मजबूर है ग्रामीण।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:राज्यपाल ने की बेबसाइट लांच ,जाने इससे जुड़ी जानकारियां।

khabargangakinareki

तहसील दिवस:-37 शिकायत हुई दर्ज, अधिकांश का मौके पर ही किया गया निस्तारण।जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को पोर्टल पर ऑनलाइन करने के दिये निर्देश।

khabargangakinareki

Leave a Comment