Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेश विदेश की खबरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

पुलिस लाईन चंबा में किया गया क्राइम मीटिंग का आयोजन । सराहनीय कार्य करने वाले 12 कार्मिकों को टिहरी कप्तान श्री आयुष अग्रवाल द्वारा “Employee“ of the Month” घोषित कर नगद“` धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया पुरस्कृत ।

पुलिस लाईन चंबा में किया गया क्राइम मीटिंग का आयोजन ।

सराहनीय कार्य करने वाले 12 कार्मिकों को टिहरी कप्तान श्री आयुष अग्रवाल द्वारा “Employee“ of the Month” घोषित कर नगद“` धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया पुरस्कृत ।

दिनांक 16-01-2025 को श्री आयुष, अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका त्वरित निस्तारण करने के आदेश निर्गत किए गए ।

तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए
आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर अराजक तत्वों को मुचलका पाबंद की कार्यवाही जारी रखेंगे एवं सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के कार्यपालक मजिस्ट्रेट से नोटिस भी निकलवाएंगे व अन्तर्जनपदीय वैरियरों पर नियमित चैकिंग करना सुनिश्चित करेंगे ।

सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में हैल्थ कैंप का आयोजन करवायें जहांपर कि सभी पुलिस के कर्मचारियों का स्वास्थय परीक्षण हो पाये ।
सभी थाना प्रभारी स्कूलों/कालेजों में ANTI DRUG कमेटी का गठन करें एवं जिसमें साफ सुथरी छवि वाले स्कूली छात्रों को सम्मलित किया जाये एवं कालेजों/स्कूलों में पुलिस शिकायती पेटी भी लगाई जाए जिसको थाना प्रभारी समय-समय पर चैक भी करेंगे एवं जनजागरुकता अभियान भी करते रहेंगे ।

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए यातायात अभियान के तहत (शराब पीकर वाहन चलाना, नाबालिग का वाहन चलाना, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना) अधिक से अधिक कार्यवाही करना सुनिस्चित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके ।

दो लाख रुपये से ऊपर वाले फ्रॉड में थानाध्यक्ष अविलम्ब अभियोग पंजीकृत करेंगे ।

द्वारा ICGS पर अधिकांश सक्रिय रहने पर थाना देवप्रयाग एवं थाना मुनि की रेती के कांस्टेवल कलर्क हेतु रिवार्ड की घोषणा की गई ।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों के क्रम में मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु पिकेट ड्यूटी एवं रात्रि गस्त का विशेष ध्यान दिया जाये एंव रात्रि अधिकारी द्वारा रात्रि ड्यूटी भी चैक करने हेतु निर्देशित किया गया ।

इस अवसर पर अपराधों के शीध्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये ।

पार्ट पेंडिंग विवेचनांए एवं पुन्र विवेचनाओं को प्राथमिकता देते हुए गुण दोष के आधार पर उनका शीघ्र निस्तारण करने हेतु बताया गया ।

C.M हैल्प लाईन पोर्टल, सीनियर सिटिजन पोर्टल अपनी सरकार पोर्टल, आदि पोर्टलों में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से थानाध्यक्ष स्वयं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे तथा आइरेड एवं MACT पर सड़क दुर्घटना सम्बन्धी रिपोर्ट समय से प्रेषित करने हेतु आदेशित किया गया ।

सभी थानाध्यक्ष समय-समय पर E-BEET BOOK का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे ।

बाहरी व्यक्तियों का अधिक से अधिक सत्यापन कर संख्या बढाई जाए ।

सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में CCTV चैक करायेंगे तथा सभी आभूषण विक्रेताओं को तथा बैंकों को CCTV लगाने हेतु प्रेरित करेंगे ।

लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।

मासिक अपराध गोष्ठी में श्री जे0आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, श्रीमती ओशिन जोशी, CO टिहरी, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र नगर, श्री महेश चन्द्र लखेड़ा पुलिस उपाधीक्षक पु0का0 टिहरी, मुख्य अभियोजन अधिकारी श्री श्याम सिंह तोमर, जिला शासकीय अधिवक्ता श्री स्वराज्य सिंह पंवार आदि सहित जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्थ शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

#UttarakhandPolice #tehripolice #ssptehri #क्राइम

Related posts

चारधाम यात्रा :- सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा, कहा बिना पंजीकरण यमुनोत्री-गंगोत्री धाम न आएं तीर्थयात्री।

khabargangakinareki

क्रिटिकल केयर यूनिट हेतु भूमि चयन को लेकर जिलाधिकारी टिहरी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-पुलिस हाईटेक सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से करेगी गश्त निगरानी। पंकज भट्ट।

Leave a Comment