Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-सल्ट में ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सतत विकास लक्ष्य एवं 9 थीम हेतु दिया गया प्रशिक्षण।

सल्ट में ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सतत विकास लक्ष्य एवं 9 थीम हेतु दिया गया प्रशिक्षण।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी

पंचायती राज के राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लाक स्तरीय रेखीय विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों का ग्राम पंचायत विकास योजना एवं क्षेत्र पंचायत विकास योजना को थीमेटिक (9 थीम) के अनुसार बनाने के लिए पंचायती राज विभाग के तत्वाधान में आई0टी0डी0ई0एस0 संस्था मासी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
ब्लाक प्रमुख विक्रम रावत द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को पारदर्शिता से कार्य करने की जरूरत पर अपने विचार रखे सरकार को योजनाएं बनाते समय प्रतिनिधियों की समस्याओं एवं क्षेत्रीय समस्याओं को ध्यान में रखकर योजना बनाने की बात कही ग्राम पंचायत में होने वाले कार्य ग्राम प्रधान की निगरानी एवं सहमति से होने की बात कही।
प्रधान संगठन के अध्यक्ष रवि दत्त द्वारा ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों से प्रशिक्षण में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की बात कही एवं रेखीय विभाग की उपस्थिति को भी अनिवार्य बताया। संस्था की ओर से मास्टर ट्रेनरों द्वारा सतत विकास लक्ष्य एवं 9 थीम हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सल्ट, खंड विकास अधिकारी मनमोहन सिंह रावत,मास्टर ट्रेनर डॉ के एन बलोदी, संतोष मासीवाल, गोपाल मासीवाल, हरीश भंडारी, राकेश उपाध्याय, ग्राम प्रधान मौलेख मीनाक्षी देवी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक एवं अन्य रेखीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया दिया गया।

Related posts

ब्रेकिंग:-सैनिक प्रकोष्ठ अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष राजू भट्ट का आरोप, केंद्र सरकार द्वारा सिलेंडर के दामों के बढ़ने से ग़रीब की जेब में डाका डालने हुआ काम।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-व्यापार मंडल समेत विभिन्न संगठन ने बाजार बंद रखते हुए जिला मुख्यालय में जमकर किया जुलूस प्रदर्शन ।

मुस्कुराहट बांटकर मासूम बच्चों को किया चिकित्सकों ने सम्मानित एम्स ऋषिकेश के सीटीवीएस विभाग में आयोजित हुआ कार्यक्रम इन बच्चों के दिल की जन्मजात बीमारियों का हो चुका है एम्स में सफल इलाज ।

khabargangakinareki

Leave a Comment