Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:- कैबिनेट मंत्री द्वारा रूपये 1289.82 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास , टिहरी बांध विस्थापित 100 पात्र परिवारो को 29 करोड़ 55 लाख 33 हजार 737 रूपये के चैक वितरित , कृषि एवं आवासीय भूखण्डों के आंवटन पत्र वितरित किये गये।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा कुल धनराशि लागत रूपये 1289.82 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद को विकास की सौगात दी गई।

इसके साथ ही टिहरी बांध विस्थापित 100 पात्र परिवारो को कुल धनराशि 29 करोड़ 55 लाख 33 हजार 737 रूपये के चैक वितरित तथा रौलाकोट के 113 पात्र परिवारों को कृषि एवं आवासीय भूखण्डों के आंवटन पत्र वितरित किये गये।

मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायतीराज, जलागम प्रबन्धन, बाढ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, उत्तराखण्ड शासन श्री सतपाल महाराज द्वारा बहुउद्देशीय भवन, निकट विकास भवन, नई टिहरी में लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज एवं लघु सिंचाई विभाग की कुल लागत धनराशि रूपये 1289.82 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
इसमें धनराशि लागत रूपये 737.70 लाख के लोकार्पण लोक निर्माण विभाग एवं लघु सिंचाई के तथा धनराशि लागत रूपये 552.12 लाख के शिलान्यास पंचायती राज विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के शामिल हैं।

टिहरी बांध विस्थापितों को मुआवजे के चैक वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर मंत्री जी द्वारा ग्राम नन्दगांव, खाण्ड(धारमण्डल) तथा गडोली के 100 पात्र परिवारांे को कुल धनराशि 29 करोड़ 55 लाख 33 हजार 737 रूपये के चैक वितरित किये गए।
इसमें नंदगांव के 20 पात्र व्यक्तियों को 04 करोड़ 65 लाख 65 हजार 555 रुपये की धनराशि, गडोली के 39 पात्र व्यक्तियों को 12 करोड़ 78 लाख 11 हजार 557 रुपये की धनराशि और खाण्ड धारमण्डल के 41 पात्र व्यक्तियों को 12 करोड़ 11 लाख 56 हजार 625 रुपये की धनराशि के चैक शामिल है।
इसके साथ ही रौलाकोट के 113 पात्र परिवारों को कृषि एवं आवासीय भूखण्डों के आंवटन पत्र वितरित किये गये।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि टिहरी बांध प्रभावित परिवारों की मुआवजे एवं पुनर्वास संबंधी लंबे समय से चल रही मांगों को लेकर हम लगातार प्रयासरत रहे है।
पुनर्वास विभाग के पास पुनर्वास हेतु भूमि का अभाव होने के कारण हमारी सरकार द्वारा भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री को प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास की समस्या के निदान हेतु प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर ऊर्जा सचिव एवं टीएचडीसी और पुनर्वास निदेशालय के अधिकारियों की बैठकों के पश्चात और मेरे स्वयं के द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता से किए जाने के परिणाम स्वरूप टिहरी बांध प्रभावित परिवारों की पुनर्वास संबंधी समस्याओं का काफी हद तक निराकरण हुआ है।
उन्होंने कहा कि पारसी क्षति नीति के तहत प्रभावित परिवारों को अब तक 40 करोड से अधिक की धनराशि मुआवजे के रूप में दी जा चुकी है, जबकि अन्य प्रभावित ग्रामों के पात्र व्यक्तियों को भी शीघ्र मुआवजा दिये जाने के अलावा उनकी पुनर्वास संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों जिनके 25 जुलाई 2019 से पहले दो से अधिक बच्चे हैं, उनके चुनाव लड़ने पर अब दो बच्चों की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
कहा कि टिहरी को वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जायेगा, जिसमें उत्तराखण्ड की पारम्परिक काष्ठकला को शामिल कर अद्भूत नगर बनाया जायेगा ,उन्होंने यह भी कहा कि चारधाम के बाद अब सरकार शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है, इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है, हमने सात सर्किट बनाये हैं, ताकि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
इस बार की चार धाम यात्रा के दौरान 46 लाख से श्रद्धालु एवं पर्यटक उत्तराखण्ड पहुंचे।

तत्पश्चात् मा. मंत्री जी द्वारा विकास भवन सभागार, नई टिहरी में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा न करें, कार्यकर्ताओं की समस्याआंे का हल समय से हो। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर मा. मंत्री जी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि से डाटा को कम्पाइल कर लें, ताकि आगामी बैठक में उसका अनुश्रवण किया जा सके।

इस मौके पर मा. विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख खेम सिंह चौहान, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, चम्बा शिवानी बिष्ट, भिलंगना बसुमती घणाता, भाजपा जिला महामंत्री उदय रावत एवं राजेन्द्र जुयाल, एडीएम रामजी शरण शर्मा, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान, अधीक्षण अभियन्ता पुर्नवास आर.के. गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:- Apple founder’s handwritten advertisement auctioned, bid worth so many crores.

khabargangakinareki

Roorkee में हमलावरों ने BJP पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, जांच जारी है

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः- बड़ा सवाल, हरे पेड़ों पर किसने किया इस तरह का कार्य।

khabargangakinareki

Leave a Comment