Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जनपद टिहरी गढ़वाल में बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम हेतु सतर्कता” “यूपी से कुक्कुट व उससे जुड़े उत्पादों के परिवहन पर 2 सप्ताह की रोक।

जनपद टिहरी गढ़वाल में बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम हेतु सतर्कता”

“यूपी से कुक्कुट व उससे जुड़े उत्पादों के परिवहन पर 2 सप्ताह की रोक”

पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर अन्तर्गत विकासखण्ड बिलासपुर के कुछ ग्रामों में बर्ड फ्लू (H5N1 Avian Influenza Virus) के मामले सामने आने पर जनपद टिहरी गढ़वाल में विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा जारी किए गए हैं।

जिलाधिकारी निर्देशानुसार, उत्तर प्रदेश से जनपद टिहरी गढ़वाल में कुक्कुट पक्षी, अंडे, कुक्कुट मांस एवं संबंधित उत्पादों के परिवहन पर आगामी 2 सप्ताह तक प्रतिबंध लगाया गया है।

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के. शर्मा ने बताया कि यद्यपि जनपद ऊधमसिंहनगर में कुछ कुक्कुट प्रजाति के पक्षियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन जांच में सभी सैम्पल नेगेटिव पाए गए। वर्तमान में जनपद टिहरी गढ़वाल में स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) से बचाव एवं नियंत्रण हेतु भारत सरकार द्वारा जारी Action Plan for Prevention, Control & Containment of Avian Influenza (संशोधित-2021) तथा निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

जनपद स्तरीय टास्कफोर्स बैठक के माध्यम से सतर्कता व सावधानियों की नियमित समीक्षा होगी।

पशुपालन विभाग के कार्मिक कुक्कुट पालकों के साथ लगातार सम्पर्क में रहेंगे, ताकि पक्षियों में किसी असामान्य बीमारी या अचानक मृत्यु की घटना पर तुरंत सूचना दी जा सके।

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के. शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि पोल्ट्री फार्म संचालकों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि लिए जा रहे सैंपल केवल नियमित जांच (रूटीन चेकअप) का हिस्सा हैं।

अंडा और पोल्ट्री मांस का सेवन करने वाले लोग केवल यह ध्यान रखें कि मांस को पूरी तरह पकाकर ही इस्तेमाल करें।”

 

Related posts

उत्तराखंड: शिक्षक रमेश बडोनी को फुलब्राइट विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय शिक्षक सम्मान

cradmin

Nainital में सख्त नियम लागू: रात 10 बजे के बाद कोई संगीत नहीं, New Year और Christmas समारोह की जांच की जा रही है।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-कैबिनेट व उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।

khabargangakinareki

Leave a Comment