Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदेश विदेश की खबरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

यहाँ जनपद के पेट्रोल पंप पर घटतौली एवं आवश्यक जन सुविधाओं हवा ,पानी, शौचालय आदि की अनुपलब्धता के संबंध में मिल रही शिकायतों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में मुख्यालय की टीम ने जनपद के पांच पेट्रोल पंप में की जांच।

पेट्रोल पंप छापेमारी। सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

जनपद के पेट्रोल पंप पर घटतौली एवं आवश्यक जन सुविधाओं हवा पानी शौचालय आदि की अनुपलब्धता के संबंध में मिल रही शिकायतों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी उत्तरकाशी के नेतृत्व में मुख्यालय की टीम ने जनपद के पांच पेट्रोल पंप की जांच की गई।

जांच टीम में ARO मुख्यालय रमेश चंद्र जगूड़ी तथा मुख्यालय इंस्पेक्टर महेंद्र पवार एवं कार्यालय सहायक दिव्यांशु डोभाल सम्मिलित थे।

जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि जांच में कनिका फिलिंग स्टेशन व रेणुका फिलिंग स्टेशन ढूंढा विश्वनाथ फिलिंग स्टेशन मातली, सूरज फिलिंग स्टेशन ज्ञानसू एवं बंसल एंड कंपनी पेट्रोल पंप उत्तरकाशी बाजार की जांच की गई,इस निरीक्षण के दौरान मातली, ज्ञानसू एवं उत्तरकाशी पंप पर कुछ अनियमितता मिली है जिनके संबंध में पंप संचालकों को नोटिस जारी किया जा रहा है तथा एक सप्ताह के अंदर कमियो को दुरुस्त करते हुए अवगत कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
सभी पेट्रोल पंप पर घटौली की भी जांच की गई मैसेज रेणुका पेट्रोल पंप में निर्धारित मात्रा से अधिक तेल डिस्पेंस होता हुआ पाया गया उसके संबंध में विधिक बाट माप विभाग को मशीनों की रीकैलिब्रेशन के निर्देश दिए गए हैं, किसी भी पंप पर घटतौली होते हुए नहीं पाई गई।

ज्ञानसू मातली एवं उत्तरकाशी पेट्रोल पंप पर पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर निर्देश दिए गए. प्रत्येक पेट्रोल पंप पर तेल में पानी के मिश्रण एवं फिल्टर पेपर जांच भी की गई जिसमें कहीं भी कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

जिला पूर्ति अधिकारी उत्तरकाशी संतोष कुमार भट्ट द्वारा बताया गया कि पाई गई अनियमिताओं के संबंध में मार्केट डिसिप्लिन गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई हेतु संबंधित ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को भी लिखा जा रहा है साथ ही इसी प्रकार की जांच जनपद के प्रत्येक पेट्रोल पंप की कराई जाएगी इसके लिए सभी पूर्ति निरीक्षकों को आदेश जारी किया जा रहा है।

Related posts

गर्मी में बच्चों का रखें खास ख्याल,वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डाः उमाशंकर सिंह रावत ।

khabargangakinareki

Uttarakhand के मुख्यमंत्री Dhami ने 2025 तक राज्य को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया, जागरूकता और कार्रवाई के माध्यम से

khabargangakinareki

Motorola Razr 50 Ultra Spotted on 3C certification fast charging revealed

Leave a Comment