यातायात पुलिस व एआरटीओ द्वारा रैली निकालकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक।*
यातायात निदेशालय, उत्तराखंड के निदेशानुसार जनपद उत्तरकाशी में “सड़क सुरक्षा सप्ताह” की शुरुआत की गयी है, यह 17.01.2023 तक जारी रहेगा। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति वृहत स्तर पर जागरूक किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज 12.01.2023 को यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा सड़क सुरक्षा रैली आयोजित की गयी रैली में एआरटीओ, श्री मुकेश सैनी एवं निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस, एआरटीओ व एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तरकाशी में आमजन एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
सड़क सुरक्षा रैली को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा एस0पी0 कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली एस0पी0 ऑफिस-तिलोथ-इन्द्रावती-जोशियाडा-गैस गोदाम होते हुये बस अड्डा-मेन मार्केट से वापस पहुँची।
रैली में पुलिस,एआरटीओ व एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा लाउड स्पीकर, बैनर, पोस्टर, स्लोगन आदि के माध्यम आमजन व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों(हेलमेट का प्रयोग, तीन सवारी, बाइक स्टंटिंग, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग आदि) के प्रति जागरुक किया गया, इस दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से सम्बन्धित जनजागरुकता पम्पलेट्स भी वितरित किये गये।