Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

ब्रेकिंग:-हाईकोर्ट ने इस झील में कूड़ा करकट एकत्र होने पर लिया स्वतः संज्ञान , इन अधिकारियों को किया तलब।

स्थान नैनीताल।

हाईकोर्ट ने नैनी झील में कूड़ा करकट एकत्र होने पर स्वतः संज्ञान लेते हुए
नगर पालिका के एसडीएम, ईओ,व कोतवाल को किया तलब।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने नैनीझील में गंदगी के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए नैनीताल के एस.डी.एम., नगर पालिका ई.ओ.और कोतवाल मल्लीताल को अपने न्यायालय में तलब किया।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा घूमने के लिए नैनीझील के किनारे पैदल निकलते हैं।
लगातार मूसलाधार बारिश के चलते नैनीझील में चारों तरफ खाली बोतलों, कूड़े और थैलियों का अंबार लग गया।
यहाँ बता दें यह कूड़ा लगभग पाँच दर्जन से अधिक बड़े नालों के माध्यम से नैनीझील तक पहुंचता है।

न्यायमूर्ति शर्मा ने गंदगी का अंबार देखकर सरोवर नगरी की स्वच्छता के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए स्वतः संज्ञान लिया।
साथ ही
उन्होंने नैनीताल के एस.डी.एम.राहुल साह, नगर पालिका के ई.ओ.आलोक उनियाल और कोतवाल धर्मवीर सोलंकी को तलब किया।

न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने सभी से गंदगी के निस्तारण के लिए उनकी कार्यवाही और प्लानिंग पूछी। सन्तोष जनक जवाब न मिलने पर पुनः न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं साथ झील में कूड़ा करकट न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए।

Related posts

Weather Alert: मौसम का बदला मिजाज, देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश की संभावना…

cradmin

योग हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। निर्मल पांडे। छोटे छोटे स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कर जनता की लूटी वाहवाही।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-नव संवत्सर पर रामायण गाथा मर्यादा का मंचन किया जायेगा । जगदीश बवाड़ी।

khabargangakinareki

Leave a Comment