Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:- स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा बढ़िया कार्य, आय के बढ़ रहे स्रोत।

जनपद उत्तरकाशी जिला सभागार कक्ष मे आयोजित जिला विकास समन्वय ओर निगरानी समिति ” दिशा” बैठक मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित विकास खण्ड भटवाड़ी में मां गंगा स्वायत सहकारिता माध्यम से गठित ज्वालामुखी स्वयं सहायता समूह सौरा, नागाराज स्वयं सहायता समूह नेताला द्वारा तैयार गंगोत्री धाम का लोकल प्रसाद योजना माननीय सांसद टिहरी लोक सभा को जनपद के गंगोत्री विधान सभा,यमनोत्री विधान सभा,पुरोला विधान सभा के माननीय विधायक गण, जिला अधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, खण्ड विकास अधिकारी महोदय,जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तर काशी जिला मिशन प्रबंधक इकाई, ब्लॉक मिशन प्रबंधक आदि की उपस्थिति मे भेंट किया गय।

जिसमे समूहों की महिलाओ द्वारा प्रसाद मे स्थानीय सामग्री , चोलाई के लड्डु, सेब के शोकते, केदार पाती से निर्मित धूप, पंचमेवा, रौली, मौली एत्यादि सामग्री से गंगोत्री धाम प्रसाद का निर्माण किया गया है, जिसकी कीमत, 151 से लेकर, 501 तक का प्रसाद तैयार किया गया है जिससे दूर दराज से आने वाले यात्रियो को स्थानीय प्रसाद उपलब्ध कराया जा सकें
जिसमे समूहों की महिलाओ द्वारा 6 लाख तक का सामान तैयार किया गया है।

Related posts

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 27 अक्टूबर, 2023 को विधान सभा निर्वाचक नामावलियां का जिला निर्वाचन कार्यालय, उप जिलाधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालयों के साथ-साथ समस्त मतदेय स्थलों पर आलेख्य किया जा चुका है प्रकाशन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

khabargangakinareki

सूचना विभाग शासन ,जनता और मीडिया के बीच सेतु का कार्य करता है-संयुक्त निदेशक, सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय।

khabargangakinareki

Leave a Comment