Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ” “जनपद टिहरी में स्वास्थ्य शिविर का हुआ शुभारंभ।

“स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ”

“जनपद टिहरी में स्वास्थ्य शिविर का हुआ शुभारंभ”

“विशेषज्ञ सेवाएँ, निःशुल्क जाँच और औषधि वितरण से लाभान्वित होंगे लोग”

आज बुधवार को “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ जनपद टिहरी गढ़वाल में अति. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नई टिहरी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नई टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष मोहन रावत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

शिविर में कुल 110 लोगों ने उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की, जिनमें 83 महिलाएँ एवं 27 पुरुष शामिल रहे। प्रतिभागियों को हाइपरटेंशन, डायबिटीज, सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर, एएनसी, एनीमिया और टीबी की स्क्रीनिंग सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर 5 लाभार्थियों की आभा आईडी बनाई गई तथा 8 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

अभियान के शुभारंभ अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का राष्ट्र के नाम संबोधन लाइव टेलीकास्ट किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने ध्यानपूर्वक सुना।

प्रधानमंत्री जी ने सेवा, समर्पण और जनकल्याण को केंद्र में रखते हुए महिलाओं से विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की और इस स्वास्थ शिविर का लाभ उठाने को कहा।

अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल एवं उप जिला चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन शिविरों में निःशुल्क सामान्य ओ.पी.डी., ब्लड डोनेशन कैम्प एवं रक्तदाताओं का पंजीकरण, गर्भवती महिलाओं एवं किशोर–किशोरियों में हीमोग्लोबिन जांच, टीबी जांच, गैर-संचारी रोगों की जांच, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण, परिवार नियोजन सामग्री का वितरण, आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी निर्माण, आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क औषधि वितरण जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।

आयोजित शिविर में नकोट से आए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बैजनाथ सिंह असवाल ने अपनी पुत्री श्रीमती कमला देवी को दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार से उपचार एवं दिव्यांग प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

जनपद टिहरी गढ़वाल के थत्यूड में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

शिविर में कुल 462 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 16 लाभार्थियों ने अपना दिव्यांग प्रमाण–पत्र बनवाया और 105 लोगो की स्क्रीनिंग जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में लोगों को विभिन्न जाँच, परामर्श एवं उपचार संबंधी सेवाएँ प्रदान की गईं।

इस अवसर पर पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, डीडीओ मो असलम, जिला महामंत्री जयेंद्र सेमवाल, मान सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दीपा, डॉ अमित राय, जयेंद्र भंडारी, गोविंग सिंह, रामलाल नौटियाल, मानवेन्द्र रावत, नवीन सेमवाल सहित समस्त स्वास्थ कर्मी ऋषभ उनियाल, तनुजा रावत, सुनील भंडारी, जयदीप चौहान, डॉ सुमित भट्ट, दीपिका नेगी आदि उपस्थित रहे।

 

Related posts

Bageshwar: सरयू नदी मे लो loader machine से खनन पर प्रशासन सख्त, कार्रवाई का मिला ultimatum

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-भाजपा कार्यकर्ताओ ने सोमेश्वर में नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष लीला बोरा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

khabargangakinareki

रविवार को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2024 (पी.सी.एस.) का आयोजन प्रदेश के कुल 405 केन्द्रों पर दो सत्रों में सम्पन्न।

khabargangakinareki

Leave a Comment