Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

ब्रेकिंग:-चंबा की शराब की दुकान पर तय कीमत से अधिक वसूले जा रहे। जाने क्या है इस मामले में सेल्समेन की दलील।

चंबा की शराब की दुकान पर ओबररेट से बिक रही है शराब।

नई टिहरी| जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर चंबा की शराब की दुकान पर आए दिन ओबर रेट से शराब बेची जा रही है, लेकिन विभाग इन शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए तैयार नहीं है| यह मामला एक बार का नहीं है बल्कि हर दिन चंबा की शराब दुकान पर ओबर रेट से शराब बेची जाती है और ना ही दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा की गई है जिससे ग्राहकों को शराब की बोतलों का रेट पता चल सके | साथ ही आपको बता दें कि जब जिला मुख्यालय के समीप की दुकान पर ही ओबर रेट से शराब बिक रही है तो जिले के दूरदराज की शराब की दुकानों का क्या हाल होगा|
जबकि शराब की दुकान से महज कुछ कदमों की दूरी पर ही चंबा का थाना भी स्थित है, उसके बावजूद भी शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह आए दिन ओवररेट से शराब बेच रहे हैं इन शराब कारोबारियों को पुलिस व आबकारी विभाग का कोई भय नहीं दिख रहा है|

जब शराब बेचने वाले सेल्समैन से पूछा गया कि आप ओवररेट पर शराब क्यों बेच रहे हो तो सेल्समैन का कहना था कि हम दिन भर खड़े रह कर थक जाते हैं और ग्राहकों की सुन-सुनकर कान खराब हो जाते हैं इसलिए हमें श्याम को कान की दवाई डालनी होती है इसलिए ओवर रेट में शराब बेच रहे हैं|

वही जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि जिले में 26 दुकानें आवंटित हुई हैं और सभी दुकानों को निर्देश दिए गए हैं कि सेल्समैन ग्राहकों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार ना करें और साथ ही कहीं पर भी ओवर रेटिंग ना करें यदि मामला प्रकाश में आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी|

Related posts

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश में एंडो वस्कुलर एओटिक रिकंस्ट्रक्शन तकनीक से उपचार की सुविधा हो गयी शुरू।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीमेडिसन, रीजनल रिसोर्स सेंटर और सेंटर ऑफ एक्सलेंस फोर आर्टिकल इंटेलिजंस का किया उद्घाटन।

khabargangakinareki

Haridwar: सर्दियां बढ़ने के साथ ही train की रफ्तार पर ब्रेक, December से February तक रद्द रहेंगी दो जोड़ी ट्रेनें

khabargangakinareki

Leave a Comment