Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

चारधाम यात्रा को सुगम एवं सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर समस्त व्यवस्थाओं को लेकर लगातार की जा रही मॉनिटरिंग।

चारधाम यात्रा को सुगम एवं सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर समस्त व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है,  ताकि कहीं कोई कमी न रहे और चारधाम यात्रा के बाद श्रद्धालु/यात्री अपने साथ एक अच्छा संदेश यहां से साथ लेकर जाएं।

जनपद टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सड़कों से संबंधित अधिकारियों द्वारा यात्रा से पूर्व राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है।

वहीं नगर निकायों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत घाटों, स्थानीय बाजारों, सड़कों, नालियों आदि स्थानों पर प्रतिदिन साफ-सफाई करवाई जा रही है।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तपोवन ने बताया कि आज मंगलवार को एनएच-58 पर तपोवन मुख्य मार्ग, क्रिया योगा आश्रम मुख्य मार्ग, लैमन ट्री होटल पर नालियों की सफाई की गयी।

इसके साथ ही गुलाब नगर इण्टर कॉलेज रोड़, बालकनाथ रोड़, तपेवन डीकॉन पुलिया, एनएच मुख्य मार्ग के वरिष्ता के समीप, निचला तपोवन आदि क्षेत्रों में प्रतिदिन सफाई की जा रही है। उन्होने बताया कि वहीं सोमवार को सराय से आनंद धाम की नालियों की सफाई की गई।

इसके साथ ही गौ घाट के पास नाला सफाई, स्विस कॉटेज बाय पास नाली सफाई, गुलाबनगर रोड़ की गलियों की सफाई, बालक नाथ मेन रोड़, मेन रोड़ की नालियां, लक्ष्मण झूला पैदल मार्ग निकट आनंद धाम, सराय मुख्य बाजार एन.एच. 58, मां योगा आश्रम रोड़ आदि जगहों साफ सफाई की गई।
इसी क्रम में नगर पालिका मुनिकीरेती द्वारा आस्थापथ, रामझूला रोड़ विभिन्न घाटों एवं एनएच-58 क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य किया गया।

वहीं उन्होंने बताया कि पालिका क्षेत्रान्तर्गत अन्य स्थानों पर भी सफाई कार्य निरन्तर किया जायेगा।

Related posts

Kedarnath: तीर्थपुरोहित महापंचायत ने भूमि कानून रैली का समर्थन किया और Kedarnath गर्भगृह में सोने की परत विवाद की उच्च स्तरीय जांच की वकालत की

khabargangakinareki

Uttarakhand Cabinet: राज्य में घर बैठे registration की प्रक्रिया को मंजूरी: लोगों को online सुविधा और सुरक्षा, भूमि और संपत्ति का registration

khabargangakinareki

Congress रणनीतिक नियुक्तियों और जमीनी स्तर की ताकत और वरिष्ठ नेतृत्व की भागीदारी पर जोर देकर Uttarakhand Lok Sabha चुनाव की तैयारी

khabargangakinareki

Leave a Comment