पुरोला घटना को लेकर जिला मुख्यालय में तथा बाजार में जमकर हुआ प्रदर्शन।।
रिपोर्ट-सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
-जनपद उत्तरकाशी में पुरोला घटना के बाद लगातार आक्रोश बना हुआ है।
जिसके चलते आज व्यापार मंडल समेत विभिन्न संगठन ने बाजार बंद रखते हुए जिला मुख्यालय में जमकर जुलूस प्रदर्शन किया।
इस दौरान पूरे बाजार में जय श्रीराम के नारों की गूंज भी खूब सुनाई दी।
जुलूस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे जंहा जमकर प्रदर्शन किया और डीएम को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
पुरोला, विकासनगर तथा दिल्ली की घटना पर स्थानीय लोगों ने कड़ा आक्रोश जताया है।
बता दें कि पुरोला में गत शुक्रवार को एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मामला सामने आया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
मामले में आरोपी दो युवक पुरोला में मैकेनिक व रजाई गद्दे की दुकान पर काम करते थे।
वहीं, मामले को बढ़़ते देख पुरोला से 42 लोग बीते शनिवार को रातों रात नगर छोड़कर चले गए।
इस प्रकार की घटना उत्तरकाशी मुख्यालय में न हो इसके लिए व्यापारियों समेत हिंदू व छात्र संगठन ने जमकर प्रदर्शन किया है ।
बाहरी राज्यों से रेहड़ी ठेली, फेरी करने के साथ ही मोटर वर्कशॉप, सब्जी, नाई आदि की दुकानों में काम कर रहे व्यापारियों की जांच व सत्यापन किए जाने की मांग की है।