Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालविशेष कवर

लेक सिटी क्लब के चुनाव में ज्योति अध्यक्ष दीपा बनी सचिव।

लेक सिटी क्लब के चुनाव में ज्योति अध्यक्ष दीपा बनी सचिव।

रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं साँस्कृतिक संस्था लेक सिटी वैलफेयर क्लब नैनीताल के वार्षिक चुनाव में सर्व सम्मति से ज्योति ढोंढीयाल को अध्यक्ष एवं दीपा पांडे को सचिव निर्वाचित किया गया।

चुनाव अधिकारी रानी साह एवं सह चुनाव अधिकारी सरिता त्रिपाठी के मार्गदर्शन में निर्विरोध रूप से क्लब की नयी कार्यकारिणी में कविता त्रिपाठी को कोषाध्यक्ष, अमिता साह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सीमा सेठ को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तनु सिंह को उप सचिव, प्रगति जैन को साँस्कृतिक सचिव, खष्टी बिष्ट को मीडिया प्रभारी, सरिता त्रिपाठी को साँस्कृतिक उप सचिव एवं दया कुँवर को जलपान संयोजक चुना गया।

इसके अलावा संस्थापक अध्यक्ष के रूप में हेमा भट्ट, संरक्षक में मीनू बुधलाकोटी, कोऑर्डिनेटर में रानी साह एवं सोशल मीडिया प्रभारी रेखा जोशी को नियुक्त किया गया।

कार्यकारिणी के सदस्य के रूप मे कविता गंगोला, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, रमा भट्ट, डॉo पल्लवी गहतोडी को चुना गया।

क्लब की संस्थापिका ऋतु डालाकोटी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।

नव निर्वाचित अध्यक्ष ज्योति ढोंढीयाल ने कहा कि क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करेगा।

नव निर्वाचित सचिव दीपा पांडे ने कहा कि इस बार क्लब रचनात्मक कार्य भिटौली, जन्माष्टमी महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश, आदि कार्यक्रम कर युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने के विशेष प्रयास करेगा।

कार्यक्रमों का संचालन सरिता त्रिपाठी द्वारा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मंजू बिष्ट, जीवंती भट्ट, विनीता पांडे, गीता साह, आभा साह, तुसी साह, लीला जोशी, मधुमिता, डॉली वर्मा, तारा चौधरी, रमा तिवारी, रेखा त्रिवेदी, सविता कुलोरा, तनप्रीत आदि उपस्थित थे।

Related posts

एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन की एक आपातकालीन बैठक कीर्तिनगर के भोलोभरदारी पार्क में हुई सम्पन्न ।

khabargangakinareki

डॉक्टर्स डे के अवसर पर एम्स ऋषिकेश में पीजी कक्षाओं के नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत; जिरियाट्रिक मेडिसिन विभाग की ओर से न्यूज लेटर ’सिल्वर लाईनिंग’ का विमोचन।

ब्रेकिंग:-ग्राम पंचायत मंजखेत में वितरित किए गए कूड़ेदान

khabargangakinareki

Leave a Comment